बारिश के मौसम में नवलगढ़ से कार ड्राइव कर रामबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, एक झलक पाने के लिए उमड़े फैंस

कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karthik Aryan

Karthik Aryan in jaipur: बॉलीवुड के चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले झुंझुनू के नवलगढ़ में बारिश के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के बाद, कार्तिक आर्यन अब पिंक सिटी की गलियों में पहुंच गए हैं. 19 जुलाई को वह अपनी कार ड्राइव करते हुए नवलगढ़ से जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे. जहां कार्तिक आर्यन को देखने के लिए उनके फैन्स काफी एक्साइटेड दिखे.

 नवलगढ़ से कार ड्राइव कर पहुंचे जयपुर

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग के लिए पहले से ही झुंझुनू के नवलगढ़ में थे. जहां अब शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद इसका अगला शेड्यूल जयपुर में शुरू होने वाला है. इसके लिए उन्होंने 19 जुलाई को खुद कार चलाकर नवलगढ़ से जयपुर का सफर तय किया.

Advertisement

Advertisement

 रास्ते के खूबसूरत नजारों का लिया मजा

जयपुर पहुंचने से पहले, कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर नवलगढ़ से जयपुर तक के सफर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह राजस्थान के सुहावने मौसम, बारिश की फुहारों और रास्ते के खूबसूरत नजारों का मजा उठाते नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता करण जौहर भी इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा बनने जयपुर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

2026 वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज

धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी. इसकी कहानी राजस्थान की पारंपरिक पृष्ठभूमि के साथ रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा में मास्टर प्लान-2035 पर विवाद! 12 गांवों के किसानों की जाएगी जमीन, लेकिन उन्हें ही पता नहीं


 

Topics mentioned in this article