पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में 15 हजार लोगों से खचाखच भरा था मैदान, अचानक गिरा पंडाल, मची अफरा-तफरी

Rajasthan News: कथा सुनने के लिए लगभग 15,000 लोग पंडाल में मौजूद थे. पंडाल गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pandit Pradeep Mishra

kathawachak Pradeep Mishra News: राजस्थान के चूरू जिले में कल यानी शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान अचानक मौसम खराब होने से अफरा-तफरी मच गई. तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के चलते कथा का पंडाल गिर गया, जिससे तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम बिना जिला प्रशासन की अनुमति के आयोजित किया जा रहा था. घटना के बाद शुक्रवार से शुरू हुई कथा को तत्काल रद्द कर दिया गया.

15,000 लोग पंडाल में थे मौजूद

जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ, तब कथा सुनने के लिए लगभग 15,000 लोग पंडाल में मौजूद थे. पंडाल गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस घटना में एक पुरुष, एक बच्चा और एक महिला को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे आयोजन स्थल को खाली करा लिया गया है.

Advertisement

बिना अनुमति के हो रहा था आयोजन

रतनगढ़ के पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी. जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने पहले ही आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था और आयोजकों को सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनका पालन नहीं किया गया.

Advertisement

सुरक्षा के नहीं थे कोई इंतजाम

उपखंड अधिकारी राम कुमार ने बताया कि निर्देशों का पालन न करने के कारण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद, शुक्रवार को कार्यक्रम शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि पंडाल सुरक्षित नहीं था और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.

Advertisement

भगदड़ से मची अफरा तफरी

उन्होंने आगे बताया कि तेज हवाओं के कारण पंडाल गिर गया, जिससे अफरा-तफरी फैल गई. हालांकि, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने यह भी बताया कि लाउडस्पीकर का खंभा बिजली की लाइन पर गिर गया था, जिसके कारण तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे जान-माल का नुकसान हो सकता था.प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: OM Birla: शहीद की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ने निभाया 6 साल पुराना वादा

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article