KDA Scheme 2025: कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) द्वारा नंदगांव आवासीय और व्यवसायिक योजना लॉन्च हुई. इस योजना में कुल 58 भूखंडों को शामिल किया गया है. यह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के नजदीक NH-52 पर है. इसके लिए 18 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. इस क्षेत्र का कोटा और बूंदी से सीधा जुड़ाव रहेगा. केडीए की ओर से लगातार ऐसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. भविष्य में भी प्रस्ताव जारी रखने की कार्ययोजना रहेगी.
लॉटरी के जरिए होगा आवंटन
संभागीय आयुक्त और KDA अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. साथ ही वहां सुनोनियोजित तरीके से आवास योजना बनाकर भूखंडों का आवंटन किया जा रहा है. यहां भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा.
1210 रुपए वर्गफुट में मिलेगा प्लॉट
आवासीय योजना की लोकेशन के लिहाज से भी यह काफी अहम है. नेशनल हाईवे के नजदीक होने के साथ ही पास में एयरपोर्ट का काम जारी है. इसी के चलते केडीए को उम्मीद है कि यह योजना लोगों के लिए फायदेमंद होगी. इस योजना के तहत 58 प्लॉट लॉन्च किए जा रहे हैं. यह तीन कैटेगरी में है. इसमें कम 40.5 और सबसे अधिक 112.5 वर्ग मीटर के प्लॉट है. इसकी कीमत 1210 रुपए वर्गफुट रखी गई है.
यह भी पढ़ेंः कोटा में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मदन दिलावर ने पैदल चलकर तालाब में तब्दील सड़कों का किया निरीक्षण