Khatushyamji: नैनीताल से जंजीरों में जकड़ा केशव खाटूश्‍यामजी पहुंचा, बोला- मांसाहार बंद कराइए बाबा श्‍याम

Khatushyamji: खाटूश्‍याम के भक्‍त हर तरह की अरदास लेकर आते हैं. कहते हैं क‍ि बाबा अपने भक्‍तों की मांगों को पूरा करते हैं. एक ऐसा ही जंजीरों में जकड़ा हुआ भक्‍त खाटूश्‍यामजी पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नैनीताल का केशव जंजीरों में जकड़ा हुआ खाटूश्यामजी पहुंचा.

Khatushyamji: एक भक्त नैनीताल से खाटूधाम आया और अरदास भी अपने लिए नहीं बल्‍क‍ि हिंदू धर्म के लिए लगाई. उत्तराखंड के रूद्रपुर का रहने वाला वाला केशव 12 जंजीरों में बंधकर खाटूश्‍याम पहुंचा. बाबा श्याम से अरदास की है कि भारत में मांसाहार बंद हो. केशव ने बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद मीडिया को बताया कि वह हल्द्वानी में कन्हैया मित्‍तल के भजन सुनने गया था.

वहां रास्ते में लोग मांस खा रहे थे, और लोहे के चाकू से मांस काटा जा रहा था. इसलिए वह लोहे की जंजीर बांधकर बाबा श्याम के दरबार में आया है. बाबा श्याम से प्रार्थना की है कि भारत वर्ष में जानवरों को काटना बंद हो, और मोदी सरकार से भी मांग है की मांसहार बंद कराएं.

Advertisement

अलग-अलग नामों से लगाते हैं अरदास 

कहा जाता है कि बाबा के जितने नाम हैं, भक्त उन्हें हर नाम से अरदास भी अलग-अलग लगते हैं. कोई हारा थका आता है, तो हारे का सहारा कह कर बुलाता है. धन दौलत चाहने वाले लखदातार कहकर के बुलाते हैं. कोई झगड़ों और घरेलू परेशानियों से परेशान होकर आता है, तो तीन बाण धारी कहकर बुलाता है. ऐसे ही बाबा की असंख्य नाम हैं. देश-विदेश में करोड़ों भक्त हैं, जैसा भक्त, जैसी अरदास, वैसा ही बाबा का वरदान.

Advertisement

एक भक्त ने चांदी का मुकुट भेंट किया था  

ऐसे ही एक भक्‍त ने मनोकामना पूरी होने पर कुछ द‍िन पहले एक क‍िलो 250 ग्राम चांदी का मुकुट और कुंडल भेंट क‍िया था. श्याम भक्त मध्य प्रदेश के हरदा जिले के कांकरिया गांव के रहने वाले रामशंकर बिश्नोई पत्नी किरण बिश्नोई के साथ बाबा के दर्शन करने आए थे. अपनी पारिवारिक स्थिति ठीक करने और खेती में चार गुणा मुनाफे की मनोकामना पूरी करने की अरदास लगाकर गए थे.

Advertisement

दोस्त के कहने पर आए थे खाटू श्याम

श्याम भक्त रामशंकर बिश्नोई ने बताया था कि डेढ़ साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. एक दोस्त के कहने पर वह सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचे, और बाबा श्याम से घर की स्थिति सुधारने की प्रार्थना की. इसके बाद उनकी जिंदगी में बदलाव शुरू हो गया. धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति बेहतर हुई, और 2024 में खेती में मुनाफा हुआ. रामशंकर की पत्नी किरण ने बताया कि उन्होंने बाबा से खेती में तरक्की की अरदास की थी और वादा किया था कि मुनाफा होने पर बाबा को प्रतिमा भेंट करेंगे.

यह भी पढ़ें: दो दिन राजस्थान के लिए फिर बढ़ेगी मुसीबत, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट