Rajasthan News: बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला (Lakhi Mela Khatu Shyam 2026) इस साल 21 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने खाटू धाम पहुंचेंगे. इस अवसर को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है.
20 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिंगस रेलवे जंक्शन से 68 ट्रेनें रोजाना चलेंगी. इनमें 48 नियमित ट्रेनें और मेले के लिए 20 विशेष मेला ट्रेनें शामिल हैं. हर 20 मिनट पर ट्रेन रिंगस स्टेशन पर पहुंचेगी, ताकि भीड़ और लंबे इंतजार से बचा जा सके. इसके अलावा दो डेमो ट्रेनें आपातकाल के लिए स्पेयर रखी जाएंगी.
350 से ज्यादा सुरक्षकर्मियों की तैनाती
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 20 टिकट विंडो और 10 मोबाइल यूनिट ई-टिकट के लिए सक्रिय रहेंगी. स्टेशन पर 350 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे, जिनमें आरपीएफ और जीआरपी का जप्ता भी शामिल है. जीआरपी के चौकी इंचार्ज एएसआई मुकेश कुमार के अनुसार, 20 सुरक्षा सहायता बूथ यात्रियों को नियम और सुरक्षा संबंधी जानकारी देंगे.
शेल्टर हाउस भी बनाए गए
शेल्टर हाउस और विश्राम गृह भी बनाए गए हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले भक्त आराम से यात्रा कर सकें. रेलवे की इस तैयारी से श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक होगी.
रेलवे की आय दोगुनी होने की संभावना
देशभर के भक्त रिंगस से पद यात्रा के जरिए लगभग 17 किलोमीटर तय करके खाटू धाम पहुंचेंगे, जहां बाबा श्याम के दर्शन करेंगे. रेलवे की यह सेवा श्रद्धालुओं की पहली पसंद है और राजस्व आय भी पिछले वर्षों में करोड़ों में पहुंच चुकी है. वर्ष 2025 के नव वर्ष मेले पर राजस्व लगभग 15-16 लाख रुपये प्रतिदिन था, और इस फाल्गुन मेले में यह दोगुनी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- 1 अप्रैल से राजस्थान में शराब महंगी, नई आबकारी नीति से बदले रेट और नियम
LIVE TV देखें