मकर संक्रांति पर खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे भक्तों की कार हाईवे पर पलटी, 2 श्रद्धालुओं की मौत; 4 घायल

Road Accident in Rajasthan: सीकर के रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर मकर संक्रांति की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें मथुरा के दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाबा श्याम के दरबार पहुंचने से पहले ही बुझ गए दो चिराग, मकर संक्रांति पर सीकर में बड़ा हादसा
NDTV Reporter

Rajasthan News: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2026) के पर्व पर बाबा श्याम (Khatu Shyamji) के दर्शन की आस लेकर निकले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार की सुबह बेहद दर्दनाक रही. सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर अलसुबह एक वेगनआर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

होटल माखन मटकी के पास हुआ हादसा

ASI सांवताराम गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4:30 बजे रींगस रोड पर स्थित होटल माखन मटकी के सामने हुआ. मथुरा से आए श्रद्धालु कार में सवार होकर खाटूधाम जा रहे थे. अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

मथुरा के रहने वाले थे मृतक और घायल

रींगस थाने के एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि हादसे में मथुरा निवासी उमेश और रिंकू सैनी की मौत हो गई है. कार में कुल 6 लोग सवार थे, जबकि गाड़ी की क्षमता 5 सीटर थी. घायलों की पहचान कार चालक दुर्गेश सैनी, अजय यादव, केवल सैनी और विनोद के रूप में हुई है.

नींद की झपकी बनी काल!

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुबह के वक्त कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई थी. रफ्तार तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी पेड़ से जा भिड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisement

हायर सेंटर रैफर किए गए 3 घायल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को रींगस के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों (अजय, केवल और विनोद) की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीकर के बड़े अस्पताल (कल्याण अस्पताल) में रैफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मकर संक्रांति पर भी कोल्ड टॉर्चर'जारी, अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड, फिर 18 जनवरी से बारिश का अलर्ट

Advertisement

LIVE TV देखें