Rajasthan News: सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला चल रहा है. मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बार वाहनों के लिए पहली बार AI बेस्ड पार्किंग सिस्टम को डेवलप किया गया है. नए सिस्टम के जरिए मंडा रोड, सांवलपुरा रोड, सीतापुरा जोहड़ी और दांता रोड पर पार्किंग फीस वसूली जा रही है. जिन गाड़ियों में फास्टटैग लगे हैं, उनकी पार्किंग फीस फास्टटैग के जरिए अपने आप कट रही है. टू व्हीलर सहित जिन गाड़ियों पर फास्टटैग नहीं लगा हुआ है, उन्हें पार्किंग शुल्क की स्लिप दी जा रही है. अब फास्टटैग के जरिए पार्किंग फीस कटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि गाड़ियों से बार-बार शुल्क काटा जा रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम मोनिका समर से की है.
पार्किंग के नाम अवैध वसूली का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर से कोई सामान लाने के लिए अगर जा रहा है तो उसका पैसा भी बार बार फास्टटैग से कट रहा है. डिजिटल पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. नगर पालिका ईओ देवेंद्र जिंदल का कहना है कि स्थानीय लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर फ्री सुविधा ले सकते हैं. खाटूश्यामजी में AI बेस्ड पार्किंग का टेंडर महाराष्ट्र की पुणे की एक कंपनी को दिया गया है.
वाहनों के लिए यह निर्धारित है पार्किंग शुल्क
कंपनी ने छोटे वाहनों के लिए 24 घंटे का शुल्क 20 रुपए और 24 घंटे से ज्यादा समय होने पर 50 रुपए, चौपहिया वाहन और ट्रैक्टरों के लिए 24 घंटे तक 70 रुपए और 24 घंटे बाद 150 रुपए निर्धारित किया है. वहीं भारी वाहन और बस ट्रक के लिए पार्किंग फीस 24 घंटे तक 100 रुपए और 24 घंटे बाद 200 रुपए निर्धारित की गई थी, लेकिन वाहनों से 12 घंटे के लिए 200 रुपए और इससे ज्यादा समय होने पर 350 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. इसी तरह बस और भारी वाहनों से 12 घंटे तक का पार्किंग शुल्क 350 रुपए और 24 घंटे तक का 750 रुपए वसूला जा रहा है.
वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद
मेले की व्यवस्था देखने पहुंचे जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है. इस बार मेले की व्यवस्था पिछले मेलों से बहुत ज्यादा बेहतरीन है. हमारी कोशिश रहेगी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु नजदीक तक पहुंच सके. बाबा श्याम के दर्शन में आए श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन के चलते किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए जब आए तो पहले यह निश्चित कर लें कि उन्हें अपने वाहन को कहां पर पार्क करना है, जिससे उनको किसी तरह की असुविधा नहीं हो और उनकी यात्रा भी सुगम रहे.
पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर आईजी लांबा ने कहा कि जो प्रशासन से शुल्क निर्धारित है, अगर उससे ज्यादा शुल्क लेने जैसी अगर कोई शिकायत है तो उसकी जांच करेंगे और अगर सच्चाई होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दर्शनार्थी के साथ भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पार्किंग शुल्क को लेकर बड़े-बड़े बोर्डिंग लगाए जाएंगे, ताकि दर्शनार्थियों को पता रहे कि उसके वाहन का शुल्क क्या है. होर्डिंग में शिकायत के लिए भी नंबर लिखा जाएगा. इसके साथ ही बसों में भी रेट लिस्ट लगवाई जाएगी. ताकि किसी यात्री से ज्यादा पैसा नहीं लिया जा सके.