होली पर निकली खाटू श्याम की पालकी यात्रा, मुस्लिम समाज ने पगड़ी पहना कर दिया भाईचारे का संदेश

होली के अवसर पर श्री खाटू श्याम जी की पालकी निकाली गई थी. श्याम मित्र मंडल द्वारा निकाली गई श्याम बाबा की पालकी शोभायात्रा में वृंदावन की होली का आनंद दिलाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटू श्याम शोभायात्रा होली

Khatu Shyam Holi: राजस्थान में होली का त्योहार सभी जिलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं होली के मौके पर मंदिर और मस्जिद सभी जगह होली और जुम्मे की नमाज की उमंग देखी जा रही है. होली और जुम्मे की नमाज एक दिन होने की वजह से सौहार्द बिगड़ने की आशंका जाहिर की जा रही थी. लेकिन दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम की है. होली के अवसर पर श्री खाटू श्याम जी की पालकी निकाली गई थी. श्याम मित्र मंडल द्वारा निकाली गई श्याम बाबा की पालकी शोभायात्रा में वृंदावन की होली का आनंद दिलाया.

खाटू श्याम जी की पालकी शोभायात्रा में हिंदू और मुस्लिमों ने भाईचारे और एकता का मिसाल देखने को मिला.

श्याम की भक्ति में डूबा शहर

धुलडी  के दिन सवेरे पत्थर गली से मण्डल द्वारा श्री श्याम बाबा कि पालकी शोभायात्रा प्रारंभ हुई. बैंड बाजों की धार्मिक धुनों पर श्री श्याम बाबा कि जयकारों व पुष्प गुलाल को आसमान मे उड़ाते हुए भक्त श्री कृष्ण लिला में नाचते गाते हुए चल रहे थे. वहीं शहर में निकली इस शोभायात्रा में शहर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूरा शहर श्री श्याम कि भक्ति में डूबा नजर आया. वहीं अपनी छतों से बाबा कि पालकी यात्रा में पुष्प वर्षा करती महिलाओं ने भी गुलाल उड़ा कर बाबा के जय जयकार लगाये. 

Advertisement

मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

भाईचारे कि मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा होली के पावन पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा का शहर के मुख्य चौराहे पर पगड़ी पहनाकर गुलाल लगाकर पर्व कि शुभकामनाएं दी.  इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सदर हाजी सलीम खान, लाइक अहमद समेत कई मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Sanwalia Seth Holi: सांवलिया सेठ मंदिर में होली पर पहुंचे हजारों भक्त, जमकर उड़े रंग और गुलाल

यह वीडियो भी देखेंः