विज्ञापन

Rajasthan: शादी की सालगिरह पर आए खाटू श्यामजी, दंपति का ढाई लाख रुपए से भरा पर्स चोरी; CCTV में क़ैद हुए चोर

पीड़ित ने आस-पास के करीब 100 CCTV कैमरे खंगाले तो पूरी बात सामने आई. जिसके मुताबिक पहले एक युवक पैदल ही द्वारिकेश भवन में आया. उसने रैकी और टारगेट सेट किया. कुछ देर बाद बाइक पर बच्चा आया और उसने ही पर्स चोरी किया.

Rajasthan: शादी की सालगिरह पर आए खाटू श्यामजी, दंपति का ढाई लाख रुपए से भरा पर्स चोरी; CCTV में क़ैद हुए चोर
100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

Theft In Khatu Shyam: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में इन दिनों चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. दिन दहाड़े ही चोर बिना किसी खौफ के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला रींगस रोड पर स्थित द्वारिकेश भवन का सामने आया है. जहां पर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले भगवतीप्रसाद सोनी अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ का सेलिब्रेशन करने खाटूश्यामजी आए हुए थे. द्वारिकेश भवन के अंडरग्राउंड में कार्यक्रम चल रहे थे.

इसी दौरान दो अज्ञात युवक आए, ​इनमें से एक युवक ने पहले आकर रैकी की. इसके बाद उसका साथी आया. दोनों ने आकर भगवतीप्रसाद सोनी के पास रखे पर्स को टारगेट किया. घटना के वक्त महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. जैसे ही भगवतीप्रसाद सोनी की खुद की परफॉरमेंस का समय आया और वे पर्स को अपनी सीट पर छोड़कर गए. मौका पाते ही इस युवक के साथ एक बच्चे ने पर्स उठाया और दोनों मौके से फरार हो गए.

पर्स में ढाई लाख रुपए नगदी और 25 ग्राम के करीब सोना 

पर्स में ढाई लाख रुपए के करीब की नगदी और 25 ग्राम के करीब सोने के जेवरात बताए जा रहे हैं. घटना के समय किसी ने पर्स गायब होने की बात को गंभीर नहीं लिया, लेकिन जब सारे कार्यक्रम संपन्न हो गए. इसके बाद जब पर्स संभाला तो वह ​नहीं मिला. भगवतीप्रसाद सोनी के बेटे सुमित सोनी ने जब द्वारिकेश भवन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो जने संदिग्ध दिखे. जिनकी पूरी रिकॉर्डिंग देखी तो सामने आया कि युवक और उसके साथ आए बच्चे ने ही पर्स को गायब किया और फरार हो गए.

100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी बात आई सामने

सुमित सोनी ने आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी बात सामने आई. जिसके मुताबिक पहले एक युवक पैदल ही द्वारिकेश भवन में आया. उसने रैकी और टारगेट सेट किया. कुछ देर बाद बाइक पर बच्चा आया. दोनों दुबारा द्वारिकेश भवन में घुसे और तय टारगेट के अनुसार पर्स उठाया और फरार हो गए. इस मामले में खाटूश्यामजी थाने में अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें - खाटू श्‍यामजी दर्शन के ल‍िए न‍िकले चार दोस्‍त, पेट्रोल भराने के बाद नहीं द‍िए पैसे; आगे हादसे में चारों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close