
Khatu Shyamji: लखनऊ से खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जा रहे चार दोस्तों की राजस्थान में हादसे में मौत हो गई. चारो दोस्त कार से शुक्रवार (4 जुलाई) को कार से निकले थे. रविवार (6 जुलाई) को उनकी कार गजनपुरा इलाके में सड़क पर एक अन्य गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चारो घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस चारों घायलों को अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे
लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला नमन चतुर्वेदी (26) कानपुर में दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर कार लेकर घर से निकला था. उसके साथ पुराना गणेशगंज के जया शर्मा (22), गोरखपुर की अंशिका मिश्रा (25) और दिल्ली के राहुल (30) भी थे. सभी झांसी होते हुए राजस्थान गए थे. रविवार तड़के बारा में गजनपुरा स्थित हाड़ौती पैनोरमा के पास नमन की कार आगे चल रहे पिकअप में घुस गई.
पेट्रोल भराने के बाद नहीं दिया पैसा
हादसे में चारो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस चारों को कोटा अस्पताल लेकर गई, जहां पर डॉक्टर ने नमन, अंशिका और राहुल को मृत घोषित कर दिया. जया शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटनास्थल से पहले किशनगंज में एक पेट्रोल पंप पर कार सवार लोगों ने ईंधन लिया था, लेकिन पंप पर इसका भुगतान नहीं किया था.
जया के भाई और बहन की पहले हो चुकी मौत
हादसे में जया के भाई और बहन की भी मौत हो चुकी है. हादसे में जया के परिवार के लोग सदमे में है. अखबार में छपी खबर के अनुसार 17 अप्रैल, 2014 को परिवर्तन चौक पर हुए सड़क हादसे में जया की बहन सोनाली की मौत हो गई थी, जबकि उसके बड़े भाई अभिषेक शर्मा की 22 अगस्त 2022 को प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में जान चली गई थी. पिता विनोद शर्मा की लखनऊ के अमीनाबाद में कास्मेटिक की दुकान है.
यह भी पढ़ें: शिव मंदिर में तोड़फोड़, बाजार बंद; कई थानों की पुलिस तैनात