Khatushyamji: दिवाली से पहले ही कर लें खाटूश्यामजी के दर्शन, वरना 16 घंटे नहीं होंगे बाबा के दीदार

Diwali 2025: सीकर के खाटूश्याम मंदिर में बाबा के दर्शन का करने का प्लान कर रहे है तो यह खबर उनके काम की साबित हो सकती है जो आपकों बड़ी परेशानी से बचाएगी. क्योंकि दिवाली से पहले 16 घंटे तक खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटूश्याम जी

Khatushyamji Temple: दिवाली से पहले अगर श्याम भक्त सीकर के खाटूश्याम मंदिर में बाबा के दर्शन का करने का प्लान कर रहे है तो यह खबर उनके काम की साबित हो सकती है जो आपकों बड़ी परेशानी से बचाएगी. क्योंकि दिवाली (Diwali 2025) से पहले 16 घंटे तक  बाबा के मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. ऐसे में दीपावली के दिन में श्याम भक्तों को खाटूश्याम मंदिर (Khatushyamji Temple) में दर्शन नहीं हो पायेंगे.

16 घंटे तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

अगर दीपोत्सव पर लखदातार खाटूश्याम बाबा के दर्शन करना चाहते है तो दीपावली के दिन भक्तों को बाबा खाटूश्यामजी के दर्शन (khatushyamji Darshan) 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद से ही दर्शन शुरू हो पायेंगे. क्योंकि दिवाली के एक दिन पहले से बाबा के दर्शन बंद हो जाएंगे जो 16 घंटे तक बंद ही रहेंगे.

खाटूश्यामजी मंदिर की तरफ से जारी सूचना
Photo Credit: Social Media X

19 अक्टूबर की रात 10 बजे से पट बंद

इसके लिए मंदिर कमेटी की तरफ से सूचना जारी की गई है कि दीपावली पर्व पर विशेष सेवा-पूजा होने के चलते 19 अक्टूबर की रात 10 बजे से ही मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन बंद हो जाएंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य संतोष सिंह और मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कि दीपावली पर्व पर 20 अक्टूबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा होगी. इसलिए 19 अक्टूबर की रात 10 बजे से मंदिर में दर्शन बंद हो जाएंगे. जिसके बाद 20 अक्टूबर की शाम 5 बजे से बाबा के मंदिर के कपाट खोले जाएंगे तब भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन करने को मिलेंगे. 

इन दिनों नहीं हो पाते हैं खाटू बाबा के दर्शन

श्याम मंदिर में दीपावली, होली, रक्षाबंधन, सिंजारा जैसे सनातन धर्म के विशेष पर्व और हर अमावस्या के बाद श्याम बाबा की सेवा विशेष-पूजा और तिलक होता है. इस कारण भी एक घोषित अवधि के दौरान खाटू बाले बाबा के मंदिर में 15 से 19 घंटे तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद कर दिए जाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Diwali Special: राजस्थान का वह पूर्व शाही परिवार जो दीपावली पर काले कपड़े पहनकर मनाता है शोक, जानें 300 साल पुराना इतिहास

Topics mentioned in this article