1 hour ago

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE News: सीकर जिले के खाटूश्याम से रात 12 बजे से ही भगतों का रेला लगने लगा है. श्रद्धालु अपने बाबा श्याम के दर्शनों के लिए दूर- दारज से लगातार खाटू नगरी पहुंच रहे है. क्योंकि कलयुग के अवतारी और तीन बाण धारी बाबा श्याम का जन्मोत्सव आज यानी देवशयनी एकादशी 1 नवंबर के दिन देशभर में सभी बाबा श्याम के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी को लेकर श्याम भक्त अपने बाबा को 'हैप्पी बर्थडे' कहने खाटूधाम लगातार पहुंच रहे है. इन श्रद्धालुओं में भक्ति का ऐसे जूनू है कि  रात के अंधेरे में यह भक्तगण रींगस से खाटू धाम (17 किलोमीटर) तक बाबा श्याम के दर्शन के लिए अपने कारवें को लगातार चलने दिया..

 भक्तों के लिए वाहनों की रोशनी बनी सहारा

वही दूसरी ओर, श्रद्धालुओं की भारी संख्या के बावजूद, इस रिंगस से ख पैदल मार्ग पर प्रशासन के दावे ध्वस्त होते दिखाई दिए. रींगस से खाटू तक की 17 किलोमीटर की दूरी पर बिजली की कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई. श्याम भक्त अंधेरे में वाहनों, होटलों और ढाबों की रोशनी के भरोसे ही अपना सफर पूरा करते रहै.

 रींगस में निकली निशान यात्रा

जन्मोत्सव की धूम सिर्फ खाटू में ही नहीं, बल्कि रींगस कस्बे में भी देखने को मिली. रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर में बाबा को बधाई देने के लिए लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने भव्य निशान यात्रा निकाली. भक्तों ने रींगस तोरणद्वार से श्याम पताका (निशान) उठाकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर में बाबा श्याम को अर्पित की और उन्हें जन्मोत्सव की बधाइयां दीं.

वीआईपी दर्शन बंद, सबके लिए समान व्यवस्था

इस बार जन्मोत्सव पर वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ सरकारी वीआईपी प्रोटोकॉल वालों को ही विशेष दर्शन मिलेंगे. इससे आम भक्तों को आसानी होगी और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहेगी. 

मंदिर की सुरक्षा में लगे है 2600 सुरक्षाकर्मी

सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीस डीएसपी, तीस पुलिस इंस्पेक्टर, अस्सी सब-इंस्पेक्टर, सौ साठ हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल, सत्तर ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित कुल बारह सौ पुलिसवाले तैनात रहेंगे. पांच सौ होमगार्ड और हजार निजी गार्ड भी मदद करेंगे. मंदिर कमेटी के पांच सौ गार्ड मंदिर परिसर संभालेंगे. कुल मिलाकर साढ़े छब्बीस सौ सुरक्षाकर्मी व्यवस्था देखेंगे. डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे की निगरानी में सब कुछ चलेगा.

Here Are The LIVE Updates of Khatu Shyam Ji Birthday

Nov 01, 2025 14:06 (IST)

Khatu LIVE News: बाबा श्याम के दर्शन बाद श्रद्धालु स्थानीय व्यंजनों का ले रहे लुत्फ

खाटूश्यामजी के जन्मदिन के अवसर बाबा श्याम के भव्य दर्शन करने के बाद, श्रद्धालु  खाने का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं. दर्शन की लंबी कतारों और थकान के बाद, मंदिर परिसर के बाहर लगे लक्खी मेले मे आसपास की दुकानों और ढाबों पर भक्तों की भीड़ लगी है, जहां वे तरह-तरह के स्थानीय व्यंजनों और प्रसादी का स्वाद चख रहे हैं.

Nov 01, 2025 13:24 (IST)

Khatu LIVE News: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ तोड़ रही सारे रिकॉर्ड

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के जन्मदिन पर भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिल रही है. खाटूधाम में पहुंची लाखों भक्तों की भीड़ ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें मीलों तक फैली हुई हैं, और पूरा मंदिर परिसर 'जय श्री श्याम' के जयकारों से गूंज रहा है.

 

Nov 01, 2025 12:52 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: खाटूश्याम मंदिर की रहस्यमयी 13 सीढ़ियों का महत्व

खाटूश्याम मंदिर का निर्माण 1027 ई. में हुआ था, तब गर्भगृह तक पहुंचने के लिए केवल 13 सीढ़ियों वाला मुख्य द्वार ही रास्ता था.भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, मंदिर कमेटी ने प्रशासन की सहायता से 14 नई लाइनों की व्यवस्था की, लेकिन आज भी चार लाइनें पुराने 13 सीढ़ियों वाले मार्ग से ही होकर गुजरती हैं.भक्तों की गहरी मान्यता है कि इन 13 सीढ़ियों से दर्शन करने पर बाबा श्याम से सीधा नेत्र-संपर्क होता है और वे भक्तों के दुख-दर्द सुनकर उन्हें तुरंत राहत प्रदान करते हैं.

Nov 01, 2025 12:15 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: अनूपगढ़ में मना धूम धाम से मना बाबा श्याम का हैप्पी बर्थ डे

खाटूश्याम के जन्मदिन को लेकर राजस्थान के हर जिले में धूम मची हुई है. इसी कड़ी में  अनूपगढ़ की आरसीपी कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर अनुपम धाम में आज शनिवार से दो दिवसीय श्री श्याम जन्म महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है, दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज निशान यात्रा से की गई. श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा अनूपगढ़ के अनूपगढ़ के शिव मंदिर से शुरू हुई. निशान यात्रा में अनूपगढ़ विधानसभा की एमएलए शिमला नायक, एसडीएम सुरेश राव सहित काफी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया.

Advertisement
Nov 01, 2025 12:01 (IST)

Khatu LIVE News:दिव्यांगो के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने की व्यवस्था

खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने खाटूश्याम के जन्मदिन पर दिव्यांग भक्तों  की सुविधा को भी प्राथमिकता देते हुए उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. इन व्यवस्थाओं के अंतर्गत, दिव्यांग श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए गए हैं, साथ ही उन्हें कम से कम प्रतीक्षा समय में बाबा श्याम के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई  है.

Nov 01, 2025 11:43 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: हरियाली थीम पर सजा खाटूश्याम मंदिर

खाटूश्याम के जन्मोत्सव जहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए रात से मंदिर में भर्तों की लंबी कतारे लगी हुई है. वहीं मंदिर परिसर को बंगाली फूलों और हरियाली थीम पर सजाया गया है.

Advertisement
Nov 01, 2025 11:31 (IST)

Khatu LIVE News:खाटूश्याम में भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने खोले इमरजेंसी गेट

खाटूश्याम के जन्मोत्सव में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इमरजेंसी गेट खोल दिए हैं. यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि परिसर में भीड़ के दबाव को कम किया जा सके और किसी भी संभावित भगदड़ या अव्यवस्था को टाला जा सके, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Nov 01, 2025 11:24 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: कलयुग में अनेक नामों से जाने जाते हैं बाबा श्याम

बाबा श्याम को कलयुग में अनेक नामों से जाना जाता है, कोई उन्हें हारे का सहारा कहता है, तो कोई तीन बाणधारी या मोर मुकुट बंसी वाले के नाम से पुकारता है. भक्तों की मान्यता है कि बाबा श्याम अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं और संकट के समय उनका सहारा बनते हैं.

Advertisement
Nov 01, 2025 10:35 (IST)

Khatu Shayam Birthday LIVE Updates: कड़ी सुरक्षा के बीच खाटू नरेश के दर्शन करते हुए भक्त

खाटूश्यामजी के जन्मदिन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भक्तों की भारी भीड़ और विशेष आयोजन को देखते हुए, पूरे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Nov 01, 2025 10:02 (IST)

Khatu Shayam Birthday LIVE Updates: खाटूश्यामजी रात 12 बजे जमकर हुई आतिशबाजी

खाटूश्यामजी में आतिशबाजी पर प्रतिबंध के बावजूद, बीती रात श्याम भक्तों के जरिए जमकर आतिशबाजी की गई, जिसके कारण मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र रात भर रोशनी और पटाखों की आवाज से गूंजता रहा.

Nov 01, 2025 09:54 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: कलयुग में अनेक नामों से जाने जाते बाबा श्याम

बाबा श्याम को कलयुग में अनेक नामों से जाना जाता है, कोई उन्हें हारे का सहारा कहता है, तो कोई तीन बाणधारी या मोर मुकुट बंसी वाले के नाम से पुकारता है. भक्तों की मान्यता है कि बाबा श्याम अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं और संकट के समय उनका सहारा बनते हैं.

Nov 01, 2025 09:37 (IST)

Khatu LIVE News: वीआईपी दर्शन है बंद

इस बार जन्मोत्सव पर वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ सरकारी वीआईपी प्रोटोकॉल वालों को ही विशेष दर्शन मिलेंगे. इससे आम भक्तों को आसानी होगी और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहेगी. 

Nov 01, 2025 09:24 (IST)

Khatu Shayam Birthday LIVE Updates: 17 किमी तक लहरा रहे थे केसरिया निशान

खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर रींगस से खाटू धाम तक का पूरा रास्ता श्याम भक्तों से पटा पड़ा है.  17 किलोमीटर की यह दूरी आस्था के सागर से सराबोर है. भक्त हाथों में भगवा ध्वज  और जय श्रीश्याम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. हर कदम पर भक्ति और आनंद का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.

Nov 01, 2025 09:14 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE Updates: जन्मोत्सव पर खाटूश्यामजी का विशेष श्रृंगार

खाटू श्यामजी में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर उनके श्रृंगार का विशेष महत्व है. बाबा श्याम को एक विशेष चंदन का लेप लगाया जाता है जो अमावस्या तक लगा रहता है. इस चंदन के लेप के बाद, बाबा के दोबारा शाही स्नान करने तक श्रृंगार में कोई बदलाव नहीं किया जाता. चंदन के लेप के बाद आज यानी उनके जन्मोत्सव पर उन्हें बंगाली फूलों से सजाया गया है.

Nov 01, 2025 09:06 (IST)

Khatu LIVE News: रींगस में नो-व्हीकल जोन, दर्शन के लिए नई व्यवस्था/रास्ते

31 अक्टूबर से खाटूश्यामजी-रींगस रोड को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. तोरणद्वार के आसपास 50 मीटर क्षेत्र में बेरिकेडिंग होगी, जिससे आतिशबाजी पर रोक लग सके. भक्तों को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते हुए 40 फुट के नए रास्ते से 70 फुट चौड़े रोड की 14 कतारों में दर्शन करवाए जा रहे हैं. मुख्य बाजार में जगह-जगह चेन लगाकर भीड़ संभाली जा रही है. हालांकि खाटू के स्थानीय लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट मिलेगी.

Nov 01, 2025 09:00 (IST)

Khatu Shyam Ji Birthday LIVE: रींगस में श्याम भक्तों ने उठाए निशान

देशभर से श्याम भक्त बाबा को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए खाटू धाम आ रहे हैं. आज करीब 1 हजार श्रद्धालुओं ने रींगस तोरणद्वार से श्याम पताका उठाकर बाबा श्याम को अर्पित की और बाबा को जन्मोत्सव की बधाइयां दी. यह निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए श्याम मंदिर पहुंची.

Nov 01, 2025 08:56 (IST)

Khatushyamji Birthday LIVE: खाटू आने वाले सावधान, NH-52 पर वाहनों की लंबी कतार

देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का दो दिवसीय मेला और वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरुआत के चलते NH 52 पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली है. एकादशी पर खाटू श्याम जी ओर रींगस में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसमें लाखों श्याम भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए पहुंचते हैं.

Nov 01, 2025 08:55 (IST)

Khatu Shyam Birthday LIVE: कोहरे के कारण देरी से रींगस रेलवे स्टेशन पहुंच रहीं ट्रेनें

सीकर जिले के रींगस शहर में आज अल सुबह से ही घने कोहरे की चादर नजर आई. पिछले कुछ दिनों से बारिश का मौसम होने से सर्दी भी बढ़ी है, जिसके चलते आज घना कोहरा देखा गया, जिसमें विजिबिलिटी 50 से 60 मीटर की ही दिखाई दे रही है. इस वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रींगस रेलवे स्टेशन पर भी कोहरे के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट होती नजर आई.