Khatushyamji: खाटूश्यामजी के दरबार में उमड़ी भारी भीड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड; पुलिस प्रशासन भी चौंका 

रींगस से लेकर खाटू धाम तक शाम भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है श्याम भक्त डीजे की धुनों पर नाचते गाते खाटू धाम पहुंच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रींगस से लेकर खाटू धाम तक शाम भक्तों की भारी भीड़

Khatushyamji: आस्था की प्रतीक बन चुकी धार्मिक नगरी खाटू धाम में बाबा श्याम के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज शनिवार को सुबह से ही उमड़ रही भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस भीड़ ने पुलिस और प्रशासन को भी चौंका दिया है , वीकेंड पर भीड़ होती है लेकिन इतनी जबरदस्त भीड़ होगी यह पुलिस प्रशासन ने भी नहीं सोचा था.

मंदिर कमेटी ने सुरक्षा गार्ड बढ़ाए

भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सुरक्षा गार्ड बढ़ाए वहीं पुलिस जाब्ता भी कल रविवार से पहले ही बुला लिया गया और उन्हें विभिन्न पॉइंट्स पर तैनात किया गया है. उधर भक्तों में बाबा के प्रति आस्था देखते ही बन रही है भक्त हाथों में इत्र गुलाब, प्रसाद हाथों में लिये धीरे-धीरे लाइनों में दर्शनों हेतु श्याम दरबार की और बढ़ रहें हैं.

रींगस से लेकर खाटू धाम तक शाम भक्तों की भारी भीड़

बाबा श्याम जो हारे का सहारा कहलाते हैं और सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करवाने के लिए बाबा के दरबार में भक्त लगातार चलें आ रहे हैं. रींगस से लेकर खाटू धाम तक शाम भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है श्याम भक्त डीजे की धुनों पर नाचते गाते खाटू धाम पहुंच रहे हैं. इधर प्रशासन ने कल ही नव वर्ष पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां की बैठक की थी लेकिन आज मेले से पहले ही मेले जैसा माहौल खाटू धाम में बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान जन विश्वास' अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा