विज्ञापन

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, बाबा के दरबार में महाकुंभ जैसा नजारा!

Sikar News: आस्था, विश्वास और श्रद्धा के अनूठे संगम में रींगस से खाटू तक भक्तों की भारी तादाद है. इसे देखते हुए प्रशासन ने भी खास इंतजाम किए हैं. 

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, बाबा के दरबार में महाकुंभ जैसा नजारा!

Saphala ekadashi 2025: खाटूश्यामजी में आज (15 दिसंबर) पर श्रद्धालुओं का रैला दिखाई दे रहा है. आज भक्त बाबा श्याम के साथ सफला एकादशी मना रहे हैं. जहां तक नजर जाती है, वहां श्याम भक्ति श्याम भक्त नजर आते हैं. हाथों में केसरिया निशान और मुंह पर बाबा श्याम के नाम का जयकारा लगाते वक्त धीरे-धीरे अपने आराध्य के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं. आस्था, विश्वास और श्रद्धा के अनूठे संगम में रींगस से खाटू तक ऐसा नजारा है, मानो जैसे महाकुंभ का आयोजन हो रहा हो. भक्तों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने भी खास इंतजाम किए हैं. 

वीकेंड पर रही भक्तों की भीड़

इससे पहले, एकादशी की पूर्व संध्या पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ रींगस में उमड़ पड़ी है. वीकेंड पर बाबा श्याम के भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ देख पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया. प्रशासन ने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी संख्या में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दरबार पहुंचेंगे. जो लोग लंबे समय से परेशानी, रुकावट या असफलता से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह एकादशी बहुत फल देने वाली मानी जाती है. इसी विश्वास के साथ खाटूधाम में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी दिख रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

एकादशी का है खास महत्व

इस एकादशी का हिंदू सनातन धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. पुराणों और शास्त्रों व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का  व्रत को रखने से पापों का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. 

यह भी पढ़ेंः भजनलाल शर्मा 2 साल पहले आज ही के दिन जन्‍मद‍िन पर सीएम पद की ली थी शपथ, गणेश जी के दर्शन से द‍िन की शुरुआत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close