विज्ञापन

खाटूश्‍यामजी न‍िशान लेकर जा रहे श्रद्धालु को डंपर ने कुचला, एक घंटे सड़क क‍िनारे पड़ी रही लाश

युवक महाराष्‍ट्र से अपने दोस्‍तों के साथ खाटूश्‍याम आया था. सभी रींगस में एक होटल में रुके हुए थे. यहां से पैदल खाटूश्‍याम जा रहा था.

खाटूश्‍यामजी न‍िशान लेकर जा रहे श्रद्धालु को डंपर ने कुचला, एक घंटे सड़क क‍िनारे पड़ी रही लाश
हादसे में मृत श्रद्धालु की लाश को एंबुलेंस से मोर्चरी में रखवाया.

सीकर जिले के रींगस में एनएच-52 पर दर्दनाक सड़क हादसे में खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई. गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े श्याम श्रद्धालु को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी राजेश के रूप में हुई है.

गलत दिशा में जा रहा था डंपर 

राजेश अपने साथियों के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आया था. प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सुंडा ने बताया कि डंपर एनएच-52 पर पारीक धर्म कांटे के सामने बने कट से भैरुजी मोड़ की ओर गलत दिशा में जा रहा था. इसी दौरान आरएमएच हॉस्पिटल के सामने यह हादसा हो गया.

महाराष्ट्र से खाटूश्याम आया था श्रद्धालु  

हादसे के बाद करीब एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा, इसके बाद एंबुलेंस से शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक युवक अपने नौ साथियों के साथ नववर्ष पर खाटू श्याम जी दर्शन को आया था और रींगस में ही होटल में रुके हुए थे.

साथियों ने रींगस में ही रोक दी पदयात्रा 

उसके साथ आए लोगों का कहना है कि हम राजेश के घर जाकर क्या जवाब देंगे, उसकी पत्नी उसका बच्चा और माता-प‍िता उसका इंतजार कर रहे होंगे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, क्या ना करें . फिलहाल सभी साथियों ने बाबा श्याम की पदयात्रा रीगस में ही रोक दी है. स्थानीय लोगों कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि श्याम पद यात्रियों के लिए अलग से पद मार्ग बने, जिससे कि यह हादसे रोके जा सकें.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी जाने वाले भक्‍तों के ल‍िए जरूरी खबर, मंद‍िर कमेटी ने ल‍िया बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close