खाटूश्यामजी मंदिर आज से 1 जनवरी तक 24 घंटे खुला रहेगा. इस दौरान भक्त कभी भी दर्शन कर सकेंगे. नए साल पर भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है. भक्त रात में भी बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए 30, 31 दिसबंर और 1 जनवरी तक 24 घंटे मंदिर का पट खुला रहेगा.
250 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
29 दिसंबर से चल रहे पांच दिवसीय मेले में सुरक्षा में निजी गार्ड के अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. सम्पूर्ण मेले में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वीआईपी दर्शन बंद कर दिया गया है. भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. रींगस से खाटूश्यामजी धाम तक वाहनों का जाम लगा हुआ है. भक्त झंडा लेकर पैदल खाटूश्यामजी की यात्रा कर रहे हैं. बाबा श्याम के जयकारे लग रहे हैं.
वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद
खाटूश्यामजी में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है, जो 500 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक ले रहा है. पुलिस ने 22 दिसंबर को बाबा पार्किंग से लपका गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया था. वह वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्याम भक्तों से पैसे ले रहा था. पुलिस ने भक्तों को अलर्ट भी किया है. ऐसे लोगों के झांसे में बिल्कुल ना आएं.
दर्शन के लिए बनाए गए 14 लाइन
श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया की देशभर से खाटूश्यामजी के भक्त आ रहे हैं. 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है. 14 लाइनों में लगकर ही भक्त दर्शन करें. किसी भी लपका गिरोह के झांसे में आकर वीआईपी दर्शन के नाम पर पैसे ना दें. वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें: रेप केस वापस लेने दबाव, आरोपी युवक ने युवती की धोखे से जहर पिला कर हत्या कर दी