khatushyamji: खाटूश्यामजी के दर्शन पर लगेगा ग्रहण! 6 सितंबर से दो दिन बाद खुलेंगे पट

Rajasthan News: खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए उनके पास सिर्फ 72 घंटे बचे हैं, क्योंकि मंदिर समिति ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि मंदिर 42 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगा. आइए जानते हैं कि मंदिर समिति ने यह नोटिस क्यों जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटूश्यामजी

khatushyam ji darshan update: सीकर के खाटूश्याम जी में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जिसमें करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए उनके पास करीब 72 घंटे ही बचे हैं, क्योंकि मंदिर समिति ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. खगोलविदों के अनुसार, वर्ष 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. ग्रहण करीब 82 मिनट तक रहेगा.

चंद्रग्रहण पर बंद रहेगा खाटूश्यामजी का दरबार

श्री श्याम मंदिर समिति की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि मंदिर 2 दिन के लिए बंद रहेगा. सूचना में बताया गया है कि 7 सितंबर (रविवार) को चंद्रग्रहण है, जिसके बाद अगले दिन यानी 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा. जिसके चलते मंदिर 6 सितंबर रात 10 बजे से 8 सितंबर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. जिसके बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

8 को अमावस्या स्नान और विशेष पूजा के बाद होंगे दर्शन

इसके बाद 8 सितंबर शाम 5 बजे से आम श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे. बताया जाता है कि खाटूश्यामजी मंदिर में अमावस्या पर स्नान के बाद बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और तिलक-श्रृंगार विधि-विधान से किया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है. श्री श्याम मंदिर समिति के अनुसार, विशेष पूजा-अर्चना के कारण ही ऐसी व्यवस्था महीने में एक बार की जाती है.

VIP दर्शन रहेंगे बंद

परिवर्तिनी एकादशी पर भारी भीड़ को देखते हुए खाटूश्यामजी मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे. केवल वास्तविक वीआईपी और वीवीआईपी, जिन्हें सरकार की ओर से प्रोटोकॉल सूची में शामिल किया गया है, उन्हीं को विशेष दर्शन की अनुमति होगी. आम भक्तों को लाइन में लगकर ही बाबा श्याम के दर्शन करने होंगे. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025:1 करोड़ 51 लाख के नोटों से सजा 'उदयपुर चा राजा' का शाही दरबार, देखकर दंग रह गए भक्त

Topics mentioned in this article