सीकर के खाटूश्याम में रविवार रात 12 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. रात 12 बजकर 4 मिनट पर धरती कांपी तो लोगों की नींद खुल गई. घरों और होटल से लोग बाहर निकल पड़े. जो गहरी नींद में थे, उन्हें महसूस नहीं हुआ. भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. बाहर से दर्शन के लिए खाटूश्यामजी आए भक्त सहम गए. कुछ देर तक उन्हें समझ ही नहीं आया की क्या हो रहा है. श्याम भक्तों ने कहा कि क्या फर्क पड़ता है, ऐसे छोटे-मोटे झटकें तो आते ही रहते हैं. बाबा श्याम है, ना सब की रक्षा करने वाले सब की सुरक्षा करने वाले और सब को संभालने वाले हैं, और शायद इसीलिए बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है.
हल्का पंखा हिला
धर्मशाला में चौकीदारी करने वाले 58 वर्षीय जगदीश प्रसाद कहते हैं कि मैं जैसे ही कमरे में गया अचानक पंखा हिला, तो एक बार तो कुछ नहीं समझ में आया फिर जाकर देखा. कहीं मैंने गलती से पंखे का बटन तो नहीं दबा दिया फिर पता चला कि नहीं यह तो हल्का भूकंप का झटका था.
हिलने पर अचानकर नींद खुली
कस्बे के स्थानीय निवासी विकास सोनी जो ज्वेलरी का व्यवसाय करते हैं. उन्होंने बताया कि गहरी नींद में थी पर अचानक ऐसा लगा, जैसे धरती हिली हो फिर समझ में आया कि यह तो भूकंप के झटके हैं. उधर नगर पालिका में वरिष्ठ सहायक पद पर काम कर रहे कर्मचारी विजयपाल सिंह बाजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटूश्यामजी सहित पूरी दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पता किया है. खाटू सहित अनेक गांवों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर ने एनडीटीवी को जानकारी देते हुए बताया की हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं लेकिन क्षेत्र में और धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
बाबा श्याम भक्तों की करते हैं रक्षा
बाबा खाटूश्यामजी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. दिल्ली से आए राजेश ने कहा कि वे अक्सर बाबा श्याम के धाम आते हैं. यहां कोई आपदा नहीं आएगी. बाबा श्याम की यहां विशेष कृपा है. लोगों ने बताया तो उन्हें पता चला. वहीं हरियाणा से आए दीपक ने बताया कि वे रात में आ गए थे. हल्का झटका महसूस हुआ तो होटल के बाहर निकले. बाबा श्याम के जयकारे लगाए सब ठीक हो गया.
हल्का झटका महसूस हुआ
एक दुकानदार ने बताया कि हमे हल्का झटका महसूस हुआ तो सोचा कि चक्कर ऐसे ही आया होगा. लेकिन, बाद में पता चला कि चक्कर नहीं भूकंप के झटके थे. कुछ देर के लिए बाहर आया फिर बाबा का नाम लेकर सो गया. एकादशी की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक है.
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने 2 साल पहले आज ही के दिन जन्मदिन पर सीएम पद की ली थी शपथ, गणेश जी के दर्शन से दिन की शुरुआत