Khatushyamji: 'मंगलसूत्र तोड़ा, सोने की चेन खींची, बहुत मारा' खाटूश्यामजी में आंसू बहाती महिलाओं ने सुनाई आपबीती

खाटूश्यामजी में जिन श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई वो मध्य प्रदेश के उज्जैन से दर्शन के लिए आए थे. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खाटूश्यामजी के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं पर डंडों से हमले किए गए

Khatushyamji Viral Video: राजस्थान में सीकर के विख्यात खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं पर दुकानदारों के लाठियां बरसाने की घटना को लेकर भारी आक्रोश जताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें भारी बारिश के बाद रास्ते पर जमे पानी के बीच श्रद्धालुओं पर लाठी डंडों से हमले किए जा रहे हैं. दुकानदारों ने महिला श्रद्धालुओं का भी लिहाज नहीं किया और उनके साथ भी हाथापाई की और डंडे चलाए. खाटूश्यामजी की पुलिस ने इस मामले में मामला दायर कर चार लोगों को हिरासत में लिया है.

श्रद्धालु मध्य प्रदेश के उज्जैन से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आए थे 
Photo Credit: NDTV

मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं ने बताया कैसे हुआ हमला

खाटूश्यामजी में जिन श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई वो मध्य प्रदेश के उज्जैन से दर्शन के लिए आए थे. उन्होंने बाद में बताया कि उनके साथ क्या सुलूक हुआ. 

Advertisement

एक श्रद्धालु निक्की जादम ने कहा,"हम श्याम बाबा के दर्शन के लिए निकल रहे थे, बारिश आ रही थी तो हम श्याम कुंड के पास एक दुकान के बाहर रुके क्योंकि पीछे से कुछ महिलाएं आ रही थीं. लेकिन दुकानदार ने हमसे बदतमीजी से आगे जाने के लिए कहा और तू-तड़ाक से बात करने लगा. हमने आपत्ति की और शांति से बात करने के लिए कहा. इसपर दुकान का मालिक एक लड़के को लेकर गाली गलौज करते हुए डंडा उठाकर मेरी सासू मां को मारा. हम भागकर पुलिस को बुलाने गए पर पुलिस मिली नहीं. लौटकर आए तो ये हमारे लोगों को बेरहमी से मारते जा रहे थे." 

Advertisement
Advertisement

महिलाओं के साथ हुई मारपीट

श्रद्धालुओं ने बताया कि झगड़े में उन्हें चोट भी लगी और उनके साथ आई महिलाओं की सोने की चेन, मंगलसूत्र और कान की बालियां गायब हो गईं. 

एक महिला श्रद्धालु ने कहा,"उन्होंने ब्लाउज पकड़कर खींचा, मंगलसू्त्र पकड़कर खींच लिए, साड़ी के पिन निकल गए और हमें बुरी तरह से मारा."

श्रद्धालुओं में मौजूद एक बच्चे ने कहा, "हमलोग एक दुकान के नीचे रुके तो दुकान वाले भईया हमें भगाने लगे, तो हमने कहा कि हम जा ही रहे हैं, लेकिन वो हमें मारने लगे और गालियां देने लगे."

खाटूश्यामजी के थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया," ये श्रद्धालु मध्य प्रदेश के थे जो बारिश आने पर बचने के लिए छाया लेने के लिए दुकान के नीचे खड़े हो गए थे. इसे लेकर झगड़ा हो गया. फिलहाल हमने चार लोगों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है."

ये भी पढ़ेंः- Khatushyamji viral video: खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

Topics mentioned in this article