Khelo India University Games 2025: राजस्थान में कल से शुरू होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025, जानें किन 7 शहरों में होगा आयोजन

Khelo India University Games 2025: यह पहला मौका है, जब केआईयूजी (KIUG 2025) की मेजबानी कर रहा है और इसे भव्य, ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इनमें 23 पदक विजेता खेल और एक प्रदर्शन खेल शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में कल से शुरू होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025

Khelo India University Games 2025: राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG 2025) का आयोजन हो रहा है. यह पहला मौका है, जब प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें देशभर के करीब 5 हजार खिलाड़ियों सहित 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे. इनमें 23 पदक विजेता खेल और एक प्रदर्शन खेल शामिल है. जानकारी के मुताबिक, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में देशभर के खिलाड़ी 24 खेलों में हिस्सा लेंगे.

7 शहरों में होगा आयोजन

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राजस्थान 24 नवम्बर से 5 दिसंबर तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के पांचवें संस्करण की मेजबानी करेगा. प्रदेश पहली बार केआईयूजी की मेजबानी कर रहा है और इसे भव्य, ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में देशभर के खिलाड़ी 24 खेलों में हिस्सा लेंगे.

KIUG 2025 में 23 पदक विजेता खेल शामिल

इनमें 23 पदक विजेता खेल और एक प्रदर्शन खेल शामिल है. एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग, रग्बी, जूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग और कयाकिंग, कबड्डी, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, योगासन, तलवारबाजी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कुश्ती में प्रतियोगिताएं होंगी. खो खो खेल का आयोजन प्रदर्शन मैच के रूप में होगा. सात प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले इन खेलों में देशभर के लगभग 05 हजार खिलाड़ियों सहित सात हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.

कब कौन सी प्रतियोगिता

  • जयपुर में 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं होंगी.
  • अजमेर में 26 से 28 नवम्बर तक रग्बी और खो खो का आयोजन होगा.
  • उदयपुर में 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक जूडो, बीच वॉलीबॉल और केनोइंग और कयाकिंग में मुकाबले होंगे.
  • बीकानेर में 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कबड्डी और भारोत्तोलन आयोजित किए जाएंगे. 
  • जोधपुर में 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक योगासन और टेबल टेनिस होंगे.
  • कोटा में 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक तलवारबाजी और वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे.
  • भरतपुर में 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कुश्ती और बॉक्सिंग में युवा खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाएंगे.

यह भी पढे़ं-

बर्थडे स्पेशल: कभी 200 रुपये पर खेलते थे मैच, अब नवदीप सैनी करोड़ों के हैं माल‍िक

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर बनेगा थर्ड फ्रंट! नरेश मीणा ने केजरीवाल, बेनीवाल और चंद्रशेखर से साधा संपर्क

Advertisement