हनुमान बेनीवाल के खिलाफ डांगा के तीखे तेवर, बोले- गढ़ या साम्राज्य किसी के नहीं होते, जनता तय करती है तो सब ढह जाता है

Khinwsar News: खींवसर से विधायक चुने जाने के बाद रेवंतराम डांगा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khinwsar MLA Rewant Ram Danga: राजस्थान उपचुनाव में खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक रेवंत राम डांगा ने शपथ ली. विधायक चुने जाने के बाद डांगा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर जुबानी हमला बोला. हनुमान बेनीवाल का गढ़ माने जाने वाले खींवसर में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल को डांगा ने चुनाव हराया. शपथ लेने के बाद डांगा ने कहा कि किले, गढ़, महल या साम्राज्य किसी के नहीं होते. जब जनता तय करती है, तब सब कुछ ढह जाता है. कभी बेनीवाल के करीबी रहे डांगा ने आरएलपी संयोजक पर सीधा वार किया. 

किसान पुत्र को जनता ने सदन में भेजा- डांगा

उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल के साथ जनता ने यही किया है. हार के बाद हनुमान बेनीवाल अब कुछ भी बयान दे सकते हैं, लेकिन जनता ने एक आम आदमी किसान पुत्र को सदन में भेजा है. डांगा ने कहा कि हमारा फोकस  जनता के कामकाज पर रहेगा. बता दें कि बेनीवाल खींवसर से चार बार विधायक रह चुके हैं. इस साल उनके नागौर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई. उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल ने इस सीट से अपनी पत्नी कनिकाल बेनीवाल को मैदान में उतार दिया रेवंत राम डांगा ने कनिका बेनीवाल को 13 हजार 901 वोटों से चुनाव हराया. 

Advertisement

आज इन विधायकों ने भी ली शपथ

दौसा सीट से डीसी बैरवा किरोड़ीलाल मीणा के भाई डॉ. जगमोहन मीणा को हराकर सदन पहुंचे हैं. जबकि सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू और रामगढ़ से सुखवंत सिंह विधायक बने. भारत आदिवासी पार्टी के गढ़ चौरासी से इस बार अनिल कटारा ने चुनाव जीता. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कई मंत्रियों का कटेगा पत्ता, नए चेहरों को मिलेगा मौका? इस तस्वीर के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज!

Advertisement