Rajasthan Politics: विधानसभा में प्रश्न पूछने के दौरान रेवंतराम डांगा बोले- '420', सदन में लगे ठहाके; मंत्री बैरवा भी हंसने लगे

Rajasthan: जैसे ही ‘420’ शब्द विधानसभा में गूंजा तो कई विधायक मुस्कुराने लगे और कुछ ने मजाकिया लहजे में इसे दोहराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan vidhan sabha: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रश्न पूछा तो ठहाके गूंज गए. उनके सवाल पूछने के बाद सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया. दरअसल, उन्होंने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से प्रश्न संख्या- 420 का उत्तर मांगा था. जैसे ही रेवंतराम डांगा ने कहा, "मंत्रीजी, प्रश्न संख्या 420 का उत्तर दें तो सदन में सदस्य हंसने लगे. विपक्षी विधायकों ने भी मजाकिया अंदाज में इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया." जैसे ही ‘420' शब्द विधानसभा में गूंजा तो कई विधायक मुस्कुराने लगे और कुछ ने मजाकिया लहजे में इसे दोहराया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि जो है सो है, मंत्रीजी उत्तर दीजिए.

जब डांगा से स्पीकर ने कहा- आप सीधे सवाल पूछिए

इससे पहले खीवंसर विधायक ने होली की शुभकामनाएं दी. प्रश्न पूछने की बारी आई तो वरिष्ठ सदस्यों को राम-राम और प्रणाम कहने लगे तभी स्पीकर ने कह दिया किआप तो सीधा सवाल कीजिए. इस दौरान डांगा ने खींवसर के पांचौड़ी में सरकारी कॉलेज खोलने से जुड़ा सवाल पूछा था. इसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में अभी 6 सरकारी और 6 प्राइवेट कॉलेज हैं.

Advertisement

लगातार चर्चा में बने हुए हैं डांगा

डांगा के सवाल पर बैरवा ने कहा कि पांचौड़ी से 7 किलोमीटर की ही दूरी पर कॉलेज है. ऐसे में वहां सरकारी कॉलेज खोले का प्रस्ताव नहीं है. हालांकि इस पर आगे विचार किया जा सकता है. डांगा बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. इससे पहले भी उन्होंने जनवरी में ही मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की सिफारिश पर अफसर और कर्मचारी लगाए जा रहे हैं. उनका बयान चर्चित होने के बाद डांगा ने सफाई भी दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए', बालमुकुंद आचार्य बोले- डोटासरा ने रचा है मेरे ऊपर हमले का षड्यंत्र

Topics mentioned in this article