World Blitz Chess Championship: राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली 9 साल की कियाना परिहार ने अपनी प्रतिभा से पूरे देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने ग्रीस में आयोजित प्रतिष्ठित विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह राजस्थान की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में कोई पदक जीता है. उन्होंने दुनिया के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 11 में से 9 अंक हासिल किए. उनकी प्रभावशाली जीतों ने खेल में उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष युवा शतरंज खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया.
इस देश के खिलाड़ियों को हराया
कियाना ने पोलैंड की प्रज्वोल्स्का एलिसिया, बेलारूस की झित्केविच वेलेरिया, रोमानिया की बडेस्कु एलिजा-योआना, वियतनाम की एएफएम ट्रान होआंग बाओ एन, ट्यूशिनिया की हधेक लीना, पोलैंड की तारदाजको हेलेना, स्लोवाकिया की मैकाकोवा बियांका, यूक्रेन की क्रावचुक दरिया और तुर्कमेनिस्तान की अर्सलानोवा सेल्बी को पराजित और दूसरे नंबर के प्रतियोगी से टाई ब्रेक कर कास्य पदक जीता.
अंडर-10 खिलाड़ियों में जीता कांस्य पदक
विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप, 12 से 18 अप्रैल 2025 तक ग्रीस में आयोजित हुई, जिसमें दुनियाभर के प्रतिभाशाली युवा शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कियाना परिहार की अंडर-10 लड़कियों की श्रेणी में कांस्य पदक जीता है. उनकी उपलब्धि युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कियाना पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी है.
राष्ट्रीय स्कूल शतरंज चैंपियनशिप (U-7) – रजत पदक (2022) जीता. एशियन यूथ शतरंज चैंपियन 2023 – अल ऐन, यूएई (अंडर-8 बालिका वर्ग) में स्टैंडर्ड में स्वर्ण, रैपिड में रजत और टीम इवेंट्स में 3 स्वर्ण (स्टैंडर्ड, रैपिड, ब्लिट्ज) पदक, एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप 2024 – कज़ाकिस्तान (अंडर-10) टीम ब्लिट्ज में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप - TBA में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
बटुमी, जॉर्जिया में आयोजित FIDE वर्ल्ड कप 2024 – (अंडर-10 बालिका वर्ग) में 9वां स्थान प्राप्त किया. दिसंबर 24 में राष्ट्रीय अंडर-9 बालिका चैंपियन बनी. कियाना 2025 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. साथ ही इस साल बटुमी, जॉर्जिया में होने वाली FIDE वर्ल्ड कप , थाईलैंड में होने वाली एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप , विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप – TBA कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप – TBA में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी .
'अगला लक्ष्य विश्व चैंपियन बनना'
कियाना ने बताया कि "विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतना मेरे लिए गर्व का क्षण है, और मैं वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस करती हूं. मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियन बनना है, और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं." उनके कोच ने हेमल ठंकी ने बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कियाना आगे भी नए कीर्तिमान रचेंगी और देश को गौरवान्वित करती रहेगी.
एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर की कक्षा 5 की छात्रा कियाना ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से शतरंज की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई हैं.
ये भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड में रहता था शख्स... लौटने के बाद खोया मानसिक संतुलन, 20 साल गायब रहने के बाद लौटा वापस घर