विज्ञापन

Rajasthan:'किरोड़ी बजरी चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं

पहलगाम हमले पर डोटासरा ने कहा हम पूछना चाहते हैं कि क्या सिर्फ बातें होंगी? जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. देश जानना चाहता है कि चूक कहां हुई?

Rajasthan:'किरोड़ी बजरी चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं
गोविंद सिंह डोटासरा

Govind Singh Dotasra: जयपुर में हो रहे संविधान बचाओ कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहलगाम में जो कायराना हमला पाकिस्तान की शह पर हुआ है, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार के साथ हैं. हम पूछना चाहते हैं कि क्या सिर्फ बातें होंगी? जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. देश जानना चाहता है कि चूक कहां हुई? आपने वादे किए थे कि एक के बदले सौ सिर लाएंगे, उस वादे का क्या हुआ? 

डोटासरा ने कहा, ''यहां जब मुख्यमंत्री का चयन होना चाहिए था, तब बहुमत होने के बावजूद इन नेताओं से सलाह-मशवरा नहीं किया गया. दिल्ली से पर्ची आई और उस पर्ची ने बेड़ा गर्क कर दिया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि बजरी चोरी का आरोप लगाते हैं और मुख्यमंत्री का मुंह सील हो जाता है. छह साल से पंचायत के चुनाव नहीं हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है और एक साल से प्रशासक लगाए बैठे हैं. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

''टीकाराम जूली आवाज उठाते हैं तो FIR होती है''

उन्होंने कहा, ''वन नेशन वन इलेक्शन वालों से पूछना चाहते हैं कि आपने कौन सा नियम पास किया कि आप चुनाव नहीं करा रहे? गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली कोटा में आवाज उठाते हैं तो एफआईआर होती है. सीकर में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया जाता है और संभाग तथा जिले खत्म करने पर सवाल उठाया जाता है, तो उसकी परेड निकाली जाती है, परेशान किया जाता है. परेड तो आतंकियों की निकाली जानी चाहिए.''

''IAS अधिकारी पूछ रहे हैं कि हमारी लिस्ट कब आएगी''

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए डोटासरा ने कहा, ''यहां जो कार्यकर्ता आए हैं वे बब्बर शेर हैं, जिन्होंने भाजपा के 11 मोरिया बुलाए हैं. आप हमें काम दो, हम जाएंगे, पर्ची सरकार को बदलवाएंगे और पर्ची के आका को भी बदलवाएंगे. मंत्री कह रहे हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा, IAS अधिकारी पूछ रहे हैं कि हमारी लिस्ट कब आएगी, और जनता कह रही है कि पर्ची की सरकार कब बदलेगी.''

यह भी पढ़ें - भारतीय मां की पाकिस्तानी बेटी, डेढ़ साल की आदर्शिनी को लौटना होगा पाक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close