Rajasthan: 'भरतपुर के हालात खराब हैं,' किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

डॉक्टर मीणा ने अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ जमकर बोले. पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. असली ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग फरार हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) बीते कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. कभी अपने इस्तीफे को लेकर तो कभी एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में बयानबाजी करके सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिनों किरोड़ी लाल ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें बीजेपी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था. लगातार खबर में बने रहने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने अब राजस्थान में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

अलवर पहुंचे किरोड़ी लाल

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को अलवर में पुलिसकर्मी के पैर के नीचे दबकर मरने वाली 20 दिन की बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. किरोड़ी ने इस दौरान परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और उसके बाद हंसनखा मेवाती के शहादत दिवस कार्यक्रम ने पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरा और आपका डीएनए एक है.

Advertisement

साथ ही डॉक्टर मीणा ने अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ जमकर बोले. उन्होंने कहा कि पुलिस रबड़ का सांप बनाकर जनता को लूट रही है. मेव समाज के लोगों से किरोड़ी लाल ने कहा कि कुछ चुनिंदा गलत लोगों के कारण पूरा समाज बदनाम हो रहा है. ऐसे में सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.

Advertisement

भरतपुर के हालात पर बोले मंत्री मीणा

इस दौरान उन्होंने भरतपुर की भी चर्चा की और कहा कि वहां के हालात खराब हैं. असली ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग फरार हो चुके हैं. पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. किरोड़ी ने आगे कहा कि मैं आत्मसम्मान से जीता हूं और उसके लिए लड़ता हूं. आप लोगों को भी आत्म सम्मान के लिए लड़ना होगा. अलवर-भरतपुर क्षेत्र में पुलिस के दलाल निर्दोष लोगों को पकड़वाकर आरोपियों को छोड़वा रहे हैं. मेवात क्षेत्र में खुलेआम गोरख धंधा चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: 'किरोड़ी लाल पर्ची बदलवाना चाहते हैं' DGP से मंत्री मीणा की मुलाकात पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: 'इनका अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए' बालमुकुंदाचार्य के लाउडस्पीकर पर अज़ान रुकवाने वाले बयान बोले डोटासरा