Rajasthan Politics: "डोटासरा के खिलाफ मेरे पास प्रमाण, इसीलिए साढू बने", किरोड़ी बोले-उनके कबाड़े सब मेरे पास हैं 

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के भ्रष्टाचार के प्रमाण मेरे पास हैं. उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने डोटासरा पर निशाना साधा है. उन्होंने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया. डोटासरा के बयान पर पत्रकार ने सवाल पूछा, अभी देखो कमाल क्या होता है, ये केवल परीक्षाओं के नाम पर नाटक कर रहे हैं पर्ची सरकार बनकर. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "वो मेरे साढू हैं, उनके बारे में क्या मैं बोलूं. लेकिन, उनके खिलाफ मेरे पास प्रमाण बहुत हैं, और वो साढू भी इसीलिए बने हैं. ज्यादा आफत आ जाए तो मेरा बचाव करें."

"कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के सुबूत मेरे पास" 

उन्होंने कहा, "उन सभी के कबाड़े मेरे पास हैं. कांग्रेस के जितने दिग्गज नेता हैं. कैसे-कैसे पेपर लूटा, कैसे-कैसे भ्रष्टाचार हुआ. जमीनों का गलत आवंटन किया. कॉलेज और इंस्टीट्यूट कैसे दूसरों को दे दिए. बड़े-बडे़ शहरों में जमीन की बंदर बाट की है. इनके मुंह से खाया हुआ, सब उनके नाक से निकलवाऊंगा."  

डोटासरा ने किरोड़ी को बताया था अपना साढू

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढू बताया था. डोटासरा का यह बयान सुर्खियों में रहा. उन्होंने कहा था कि मैंने किरोड़ी लाल की पत्नी गोलमा देवी और सुनीता डोटासरा को बहन बना दिया है, इसलिए किरोड़ी लाल उनके साढू बन गए हैं. किरोड़ी भी चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची से बनी सरकार बदलनी चाहिए और मैं भी चाहता हूं कि यह पर्ची सरकार बदले. इस नजरिए से किरोड़ी लाल और मैं आपस में साढू हो गए. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठंड बढ़ने के साथ ही छाने लगा घना कोहरा, माउंट आबू में पारा 11.2 डिग्री पहुंचा

Advertisement