दौसा जीतने के लिए किरोड़ी लाल मीणा के अलग-अलग हथकंडे, जानें भिक्षा मांगने के बाद अब प्रचार के लिए अपनाया यह तरीका

राजस्थान में दौसा सीटों पर उपचुनाव भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर के अलावा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अनोखे चुनाव प्रचार के चलते भी चर्चाओं में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में सात सीटों में उपचुनाव के बीच दौसा सीट हॉट शीट बना हुआ है. जगमोहन मीणा के उम्मीदवार बनने के बाद दौसा सीट किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. ऐसे में भाई जगमोहन मीणा को दासौ से जीत दिलाने के लिए किरोड़ी लाल मीणा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए किरोड़ी लाल अलग-अलग हथकंडे भी अपना रहे हैं. हाल ही में जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगते हुए किरोड़ी लाल मीणा वोट भिक्षुक बन गए थे. उन्होंने गले में भिक्षाम  देही की पट्टी और कमंडल लेकर जनता के बीच निकल गए थे. हालांकि इस पर कांग्रेस की ओर से निशाना भी साधा जा रहा है. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपने अंदाज में दिख रहे हैं.

राजस्थान में दौसा सीटों पर उपचुनाव भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर के अलावा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अनोखे चुनाव प्रचार के चलते भी चर्चाओं में हैं. अब वह चुनाव प्रचार के लिए बैलगाड़ी का सहारा ले रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में बैलगाड़ी पर दिखे किरोड़ी लाल मीणा

दौसा सीट के ग्रामीण इलाकों में किरोड़ी लाल मीणा बैलगाड़ी पर बैठकर लोगों से अपने भाई जगन मोहन मीणा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. हाईटेक ज़माने में जब विरोधी पार्टी के सारे नेता लग्ज़री गाड़ियों में चुनावी प्रचार पर निकले हैं. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा का बैलगाड़ी पर बैठकर चुनाव प्रचार करना आम लोगों के बीच कौतूहल का विषय है. 

Advertisement

इससे पहले कि किरोड़ी लाल मीणा ने भिक्षापात्र लेकर लोगों से वोट की भीख माँगी थी. किरोड़ी मीणा ने लोगों के बीच गले में भिक्षाम देहि" के तख्ती लगाकर और हाथ में कमंडल लेकर चुनाव प्रचार किया था. किरोड़ी लाल मीणा महिला समूह में लोक  गीतों पर नाचते थिरकते भी दिखाई देते हैं. 

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा के लिए सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा

किरोड़ी लाल मीणा के चुनाव प्रचार के लिए अपनाए जा रहे इन तरीक़ों पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. लेकिन असल में दौसा की ये सीट किरोड़ी लाल मीणा के लिए जीवन की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा है. इसकी वजह है कि इस सीट पर उनके भाई जगमोहन मीणा इस बार भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर कांग्रेस से पायलट के करीबी डीसी बैरवा मैदान में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में उपचुनाव बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा, कैंपेन में वसुंधरा राजे नहीं दिखने पर फिर शुरू हुई तलाश