Rajasthan Politics: डोटासरा के तंज पर किरोड़ी लाल मीणा का जवाब, बोले-जाग गई मेरी भवानी आपने देख लिया तमाशा

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता किरोड़ी लाल मीणा ने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जवाब में कहा, हां भवानी जाग गई है, इसलिए हमारा मुस्लिम समाज वोट देने के तैयार हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को दौसा से बीजेपी का टिकट मिलने पर तंज सकता था. उन्होंने कहा कि तीन महीने से धरना पर बैठे थे. मंत्री पद से इस्तीफा देकर कहा कि भवानी रूठ गई. अब भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब देते हुए कहा,  "हां भवानी जाग गई है, इसलिए हमारा मुस्लिम समाज वोट देने को तैयार हो रहा है. हमसे प्यार कर रहा, मोहब्बत कर रहा, स्वागत कर रहा और सभा करा रहा है. मुस्लिम समाज आश्वस्त कर रहा है कि हम तन, मन और धन से  किरोड़ी लाल मीणा के भाई को वोट देंगे.  ‌ 

"पेपर लीक करने वाला कोई भी नहीं बचेगा"

डोटासरा के बयान बड़े मगरमच्छों से मिले हुए भाजपा नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही एसओजी. इसका जवाब देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा, "कड़ी से कड़ी को जोड़ने में समय लगता है.  एसओजी ने कार्रवाई की उसका परिणाम आरपीएससी के दो  मेंबर और 50 थानेदार जेल में हैं. अब कड़ी जुड़ जाएगी कोई नेता, कोई मंत्री, कोई राजनेता और MLA  कोई भी नहीं बचेगा. सब जेल में जाएंगे. मैं आपको विश्वास देता हूं. 

किरोड़ी लाल मीणा ने मुस्लिम समाज में सभा को संबोधित किया.

मुस्लिम समाज ने किया किरोड़ी लाल का किया स्वागत 

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुस्लिम समाज के विश्वास पर खरा उतरूंगा. मैं जाति, धर्म, क्षेत्र और दल से ऊपर उठकर दिन रात गरीबों की सेवा करता हूं. शायद इसलिए हमारे ऊपर भरोसा जताया है.  इस कारण मुस्लिमों का समर्थन मिल रहा है. EO भर्ती परीक्षा रद्द होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई. उन्होंने कहा कि हमने उस समय आदोलन किया था. 

तुलसाराम को बताया पेपर लीक माफिया 

उन्होंने कहा कि कुछ का परीक्षा रद्द कर दिया गया. कुछ पर कार्रवाई हो रही है. परीक्षा इसलिए रद्द किया गया, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. तुलसाराम के बारे में कहा कि वह पेपर लीक करने वाला माफिया है. प्रदेश के बच्चों का भविष्य बर्बाद करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'किसी के साथ अन्याय नहीं होगा', SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी को लेकर बोले जोगाराम पटेल