किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- 'सब सीएम के हाथ में है', रद्द होनी चाहिए SI भर्ती

राजस्थान SI भर्ती 2021 को रद्द करने को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को जल्द ही इस पर फैसला लेना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kirodi Lal Meena: राजस्थान में SI भर्ती 2021 को रद्द (SI Recruitment Cancel) करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. भर्ती रद्द करने को लेकर सियासत और भी तेज हो गई है. बीजेपी के नेता और मंत्री इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश कर रहे है. जबकि SIT की रिपोर्ट के बाद कमिटी ने भी अपना सुझाव दे दिया है. जिसमें रद्द करने की अनुशंसा की गई है. हालांकि इस पर फैसला भजनलाल सरकार को लेना है, जिस पर अभी फैसला हुआ नहीं है. लेकिन इस बीच किरोड़ी लाल मीणा के बयान से एक बार फिर भजनलाल सरकार पर भर्ती रद्द करने का दवाब बढ़ गया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने SI भर्ती रद्द करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह भर्ती रद्द होनी ही चाहिए. लेकिन अब अंतिम फैसला लेना सब सीएम के हाथ में हैं. 

Advertisement

आखिर क्यों नहीं हो रही रद्द

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि SOG ने जांच के बाद एसआई भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है. पुलिस हेडक्वार्टर और एडवोकेट जनरल ने भी एसआई भर्ती को रद्द करने की बात कही है. कैबिनेट सब कमेटी ने भी रद्द करने की अनुशंसा की है. लेकिन पता नहीं इसके बाद भी एसआई भर्ती को रद्द क्यों नहीं की जा रही है. इस बारे में अब सीएम भजनलाल शर्मा ही जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को युवाओं के हित के लिए जल्दी ही फैसला लेना चाहिए. 

Advertisement
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने रामू राम राईका को एक महीने पहले पेपर दे दिया था. अब एक महीने पहले निकला पेपर कहां कहां पहुंचा होगा, यह जांच का विषय है.

बता दें, इससे पहले जोगाराम पटेल ने कहा था कि शुरू से ही परीक्षा विवादों में रही और परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं. यह भी सही है कि जो युवा परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ अपनी मेहनत से सफल हुए हैं. उनके भविष्य का भी सरकार को ख्याल रखना है.

Advertisement

राजस्थान में निरस्त जिले पर कहा- सही हुआ है

किरोड़ी लाल मीणा ने नए जिलों को निरस्त किया गया है जो सही है. पिछली सरकार ने छोट-छोटे जिला केवल चुनावी दृष्टि से बनाए थे. यह फैसला राजनीति से प्रेरित था. इससे जनता को वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा था. अब उन्हें सही मापदंडों पर पुनर्गठन किया गया है. 

बता दें, कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को खत्म कर दिया है. इसमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: राजस्‍थान  में 7 संभागों का क‍िया पुनर्गठन, ल‍िस्‍ट में देखें क‍िस संभाग में रहेगा कौन सा ज‍िला