Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक पर फिर दिया बयान, भजनलाल सरकार के कामकाज पर भी बोले मंत्री

Kirodi lal Meena: उन्होंने सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) के मुद्दे पर भी केंद्रीय मंत्री से बातचीत होने की भी जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि हैबिटेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kirodi lal Meena comment on Paper Leak: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कल (26 जुलाई) अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई है. इस दौरान भजनलाल सरकार की उपलब्धि गिनाने के साथ ही पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो काम 5 साल में नहीं किया, वह वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में कर दिखाया. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार में 18 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए थे, उस पर कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि वर्तमान सरकार ने 58 सब-इंस्पेक्टर्स और आरपीएससी के 2 सदस्यों को जेल भेजा.

"4 लाख करोड़ रुपए के MOU धरातल पर आए"

ईआरसीपी की योजना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि चंबल और उसकी सहायक नदियों का पानी इस योजना के तहत अलवर तक लाया जाएगा. इसके अलावा शेखावाटी इलाके में भी पानी आएगा. रामचंद्र सेतु लिंक परियोजना भी राजस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे, जिसमें 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर आ गए हैं.

Advertisement

किरोड़ी बोले- सरिस्का के CTH में नहीं होगा बदलाव

वहीं, सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) के मुद्दे पर भी उन्होंने जवाब दिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा, "इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि जो तकनीकी रूप से हैबिटेट है, उसमें कोई बदलाव नहीं है और ना बदला जाएगा. प्रभारी सचिव को भी जानकारी मिल गई है." वहीं, सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

Advertisement

सरकार की योजनाओं की भी दी जानकारी

'हरियालो राजस्थान योजना' के तहत सरकार, जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान को हरा-भरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृत संकल्प में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. 5 जून से 20 जून तक बंदे जल गंगा अभियान चलाया गया था, जिसमें पुराने तालाब, पोखर और जल स्रोतों को संरक्षित करना था.

यह भी पढ़ेंः मेरे 2 ही बच्चे थे, सबकुछ लुट गया... झालावाड़ हादसे में दोनों बच्चों की मौत से टूटे मां-बाप

Advertisement