ऐसा क्या हुआ... किरोड़ी लाल मीणा महिला की BP चेक करते आए नजर, जानें मामला

किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में महिला समेत कई लोगों को चिकित्सा परामर्श दिया और कई लोगों की बीपी की जांच की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री सोमवार (20 जनवरी) को अपने पुराने अंदाज में दिखे. किरोड़ी लाल मीणा दशकों से राजनीति में हैं और वह 6 बार विधायक और 3 बार सांसद रहे हैं. लेकिन आपको बात दें कि वह राजनीति में आने से पहले एक MBBS डॉक्टर रह चुके हैं. डॉक्टरी करते हुए उन्होंने राजनीति में कदम रखा था और किसान नेता के रूप में उभरे. लेकिन सवाई माधोपुर में वह एक बार फिर अपनी डॉक्टरी करते हुए नजर आए.

किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर में एक चिकित्सा शिविर में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिला समेत कई लोगों का ब्लड प्रेशर (BP) चेक किया. जबकि कई लोगों को उन्होंने चिकित्सा परामर्श भी दिया. 

Advertisement

सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस पर पहुंचे थे किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर शहर के 262वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत सुबह रन फॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसके बाद दशहरा मैदान पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगया गया. जिसका कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने पुराने डॉक्टर के अंदाज में नजर आए. चिकित्सा शिविर में डॉक्टर किरोडी ने अन्य चिकित्सकों की भांति मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया और मरीजों का ब्लड प्रेशर जांचा. वहीं इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोक किया.

Advertisement

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा कोराना के समय भी इलाज करने के लिए लोगों के बीच उतर गए थे. वह एक डॉक्टर हैं इस वजह से उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी.

Advertisement

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया. जिसमें बच्चे ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. वहीं पुराने शहर स्थित भैरव दरवाजा से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल रहे. हेरिटेज वॉक भैरू दरवाजे से रवाना होकर गलता मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई. इसी तरह दशहरा मैदान पर महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा औपचारिक रुप से उद्घाटन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

य़ह भी पढ़ेंः Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल ने फिर दिया विवादित बयान! महाकुंभ में लगी आग पर कही ये बात