Rajasthan: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिले किसान, बिना देर किए तुरन्त कलेक्टर को घुमा दिया फोन; जानें पूरा मामला

Rajasthan News: सोमवार को किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से जयपुर में उनके आवास पर मुलाकात की. सानों की समस्या सुनते ही मंत्री मीणा ने तुरंत कलेक्टर को फोन कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुआवजे की गुहार लगाते किसान
NDTV

Kirodi lal Meena News: राजस्थान के अनूपगढ़ क्षेत्र में सितंबर महीने में घग्घर नदी का पानी आने से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर लगभग 10 गांवों के खेतों में खड़ी धान, कपास और मूंग समेत कई फसलों को नुकसान हुआ है. आज यानी सोमवार को किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से जयपुर में उनके आवास पर मुलाकात की. किसानों की समस्या सुनते ही मंत्री मीणा ने तुरंत कलेक्टर को फोन कर दिया.

मुआवजे की मांग पर मंत्री से मिले किसान

दरअसल, किसान कश्मीर सिंह कंबोज के नेतृत्व में प्रभावित गांवों के किसानों ने जयपुर में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से उनके आवास पर मुलाकात की और भारी बारिश से हुए फसलों के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की.

किसानों की समस्या तुरंत हल करने के निर्देश जारी

किसानों की मांगो को सुनकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत श्रीगंगानगर जिले की कलेक्टर डॉ. मंजू से फोन पर बात की. उन्होंने किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जल संसाधन मंत्री को भी किसानों की इस समस्या से अवगत करा दिया गया है.

10 से अधिक गांवों की फसल हो चुकी है खराब

किसान कश्मीर सिंह ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अनूपगढ़ के चक 35 एपीडी क्षेत्र में हुए भारी नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर 2025 को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय तारबंदी के पास घग्गर नदी का बांध प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए तोड़ दिया गया था.

Advertisement

गिरदावरी पूरी, लेकिन अधर में मुआवजा

प्रभावित किसानों ने मंत्री को बताया कि फसल खराब होने के बाद संबंधित हल्का पटवारी के माध्यम से गिरदावरी (फसल क्षति का सर्वेक्षण) करवाई गई थी, लेकिन आज तक किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला है. मुआवजे में हो रही इस देरी के कारण किसानों को गंभीर आर्थिक नुकसान हो रहा है. किसानों ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से तत्काल हस्तक्षेप कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि किसानों की समस्याओं के संबंध में श्रीगंगानगर जिले की कलेक्टर डॉ. मंजू से मौके पर ही किसानों के सामने ही फोन पर वार्ता की गई तथा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों की फसल के आकलन की रिपोर्ट तुरन्त प्रभाव से भिजवाएं ताकि किसानों को खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जा सके.

Advertisement

मुआवजा राशि के लिए किसानों को किया आश्वस्त

त्री किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर पहुंचे सभी किसानों को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आश्वस्त किया है कि राजस्थान सरकार के द्वारा प्रभावित किसानों को शीघ्र ही उचित मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्लीपर की सीट 36, बना दी 50! फायर सिस्टम गायब, अंदर LPG सिलेंडर...जैसलमेर हादसे के बाद जब्त हुई बसें

Advertisement
Topics mentioned in this article