Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिला प्रभारी मंत्री और कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को रीको गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया. साथ ही राशन डीलर को भी सस्पेंड किया. बैठक में डॉ. किरोड़ी लाल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा दिए गए सुझावों 'वेस्ट टू एनर्जी' परियोजना और भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान पर विस्तृत चर्चा की.
पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने आकोली में किसान के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी तो प्रभारी मंत्री ने संबंधित सहायक अभियंता को एपीओ कर जांच करवाने के निर्देश दिए.
लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति का लिया फीडबैक
डॉ. मीणा ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए खनिज अभियन्ता, वन विभाग व पुलिस के साथ राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. तिजारा विधायक ने संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया, जिस पर मंत्री ने सीएमएचओ को गवर्नमेंट हॉस्पिटल में प्रसव और सीजेरियन सुचारू रूप से करवने के निर्देश दिये. उन्होंने जिले के दोनों पुलिस अधीक्षकों से जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति का फीडबैक लिया, समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए.
राशन डीलर को सस्पेंड करने का निर्देश
बैठक के पश्चात डॉ. मीणा ने रीको सभागार में जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देश दिये. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने अवैध शराब के बेचान, झोला छाप डॉक्टर, अतिक्रमण साहित अन्य शिकायतों से अवगत करवाया. जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिये. जनसुनवाई के दौरान ग्राम अहीर भगोला के राशन डीलर के संबंध में अनियमिता की शिकायत पर राशन डीलर को सस्पेंड करने के निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें- कोटा में कलेक्टर ने की स्टूडेंट्स से बात, एंजाइटी-सेल्फ डाउट और ओवरथिंकिंग को लेकर कही ये बात