Kolkata Doctor Rape case: कोलकाता के आरजीकर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या मामले को पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. इस घटना के बाद आईएमए के आह्वान पर पूरे देश के डॉक्टर काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे है. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. दूसरी ओर इस घटना पर भाजपा बंगाल की टीएमसी सरकार पर हमलावर है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ( BJP Spokeperson Gaurav Bhatia) ने बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को ‘‘राजनैतिक गिद्धों का समूह'' करार दिया.
जयपुर में भाजपा प्रवक्ता ने ममता सरकार पर बोला हमला
जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने सामूहिक दुष्कर्म को आत्महत्या बता रफा-दफा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और महिला सुरक्षा में ‘‘विफल'' ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
'सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा होगी'
उन्होंने कहा, ‘‘अब यह मामला सीबीआई के पास आया है और जल्द ही सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा होगी, फिर चाहे उनको किसी भी बड़े नेता का सरंक्षण ही क्यों ना प्राप्त हो.'' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना ने देश को अंदर तक झकझोर दिया है.
टीएमसी के गुडों ने सबूत मिलाने की कोशिश की
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ‘‘गुंडों'' ने अपराध स्थल से साक्ष्य मिटाने के साथ सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने के प्रयास किए. भाटिया ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित ‘इंडिया' गठबंधन के तमाम नेता संविधान हाथ में लेकर तो घुमते हैं, लेकिन देश में इस तरह के जघन्य अपराध पर ना बोलकर उसी संविधान की आत्मा की हत्या करने का अपराध कर रहे हैं.''
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की निर्ममता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिजनों को घंटों तक पीड़िता का शव तक देखने नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया, इतना ही नहीं सामूहिक दुष्कर्म को आत्महत्या करार देकर रफा दफा करने तक का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें - "तस्वीरों से साबित करें क्राइम सीन से छेड़छाड़ नहीं हुई": अस्पताल में तोड़फोड़ पर कलकत्ता HC