कोटा में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया. अन्नतपुरा थाना क्षेत्र की दीपशिखा मल्टी में एक फ्लैट में आग लगने से दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों मृतक बच्चे वीर और शौर्य शर्मा सगे भाई थे, जिनकी उम्र 10 और 15 साल थी. हादसा देर रात दो ढाई बजे के करीब हुआ, जब घर पर बच्चों के माता-पिता नहीं थे. पिता जितेंद्र शर्मा भजन संध्या में गए थे.
मुंबई में रिश्तेदार के यहां गई थी मां
दोनों बच्चों की मां कोटा से बाहर मुंबई में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. घटना की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे. दोनों बच्चों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अनंतपुर थाना क्षेत्र में स्थित मल्टी में यह घटनाक्रम हुआ है. फ्लैट के चौथे फ्लोर पर आग लगी.
आग से घर में रखा सामान पिघल गया.
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
आग लगने कस कारण फिलहाल शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है. दोनों बच्चों के शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस मौके का मुआयना भी कर रही है.
पिता निजी कोचिंग संस्थान में जॉब करता है
अचानक हुए इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में सनसनी से फैल गई. जैसे ही लोगों को घटनाक्रम के बारे में पता चला तो आसपास के रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. पिता जितेंद्र शर्मा निजी कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के तौर पर काम करते हैं. बच्चों की मां फिलहाल कोटा में नहीं है. पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
वीर रामलीला में लक्ष्मण का रोल निभाता था.
वीर सैफ अली का निभाने वाला था किरदार
घटनाक्रम के बाद रिश्तेदारों और दोस्तों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया. जैसे ही लोगों ने इस हादसे के बारे में सुना तो मौके पर पहुंचे पिता जितेंद्र शर्मा के दोस्त हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि छोटा बेटा वीर एक्टिंग के क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ था. कोटा में आयोजित होने वाली रामलीला में भी उसने रोल किया था. कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड में भी वह किसी फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल करने के लिए मुंबई जाने वाला था. इस घटनाक्रम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक बच्चों की मां भी एक्टिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई है, फिलहाल वह मुंबई में रहती है. सूचना मिलने के बाद कोटा के लिए रवाना हुई है.
हादसे के बाद पिता ने दोनों बच्चो का नेत्रदान भी करवाया है.
यह भी पढ़ें: "देश को कांग्रेस की विचारधारा की जरूरत," गहलोत बोले-गांधी विचार को आगे बढ़ा रहे हैं