विज्ञापन

कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेता के दामाद की मौत, भजन पर नाचते अचानक महसूस हुई घबराहट; लेटते ही तोड़ा दम

मृतक सुदर्शन सिंह कोटा की कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय बीना सिंह गहलोत के जवाई थे. बीना सिंह गहलोत कर्म योगी सेवा संस्थान से जुड़ी हुईं थी.

कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेता के दामाद की मौत, भजन पर नाचते अचानक महसूस हुई घबराहट; लेटते ही तोड़ा दम
कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेता के दामाद की मौत

Rajasthan News: प्रयागराज के कुंभ मेले में देश और दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं. राजस्थान के कोटा से महाकुंभ मेले में गए 47 वर्षीय सुरदर्शन सिंह की मौत हो गई. जिले के बोरखेड़ा नया नोहरा के पास नीलकंठ अपार्टमेंट में रहने वाले सुदर्शन सिंह अपने दोस्त प्रतीक नंदवाना के साथ प्रयागराज गए थे. वह मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

नाचते समय अचानक महसूस हुई घबराहट

मृतक सुदर्शन सिंह के दोस्त प्रतीक नंदवाना उस समय उनके साथ मौजूद थे. अचानक उनकी मौत से प्रतीक नंदवाना घबरा गए. उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद ली. प्रतीक नंदवाना के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे के करीब वह अमृत स्नान के लिए जा रहे थे. सुदर्शन सिंह भजनों पर नाचते गाते हुए स्नान स्थल तक जा रहे थे. इससे पहले ही उन्हें थकान और घबराहट महसूस हुई और वह रास्ते में बिछे एक गद्दे पर लेटे तो फिर वापस नहीं उठ पाए.

बीना सिंह गहलोत के जवाई थे सुदर्शन सिंह

प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में लिया और साथ में मौजूद प्रतीक नंदवाना से जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी गई. सुदर्शन सिंह कोटा की कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय बीना सिंह गहलोत के जमाई थे. बीना सिंह गहलोत कर्म योगी सेवा संस्थान से जुड़ी हुईं थी. जिसके चलते कर्म योगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी और उनके जीजा को सुदर्शन सिंह की मृत्यु की जानकारी दी.

फिलहाल प्रयागराज में कुंभ मेला पुलिस ने शव को एंबुलेंस की मदद से अपनी कस्टडी में लिया है. कुंभ मेला पुलिस अपनी कार्रवाई करने के बाद शव को कोटा रवाना करेगी. इसके बाद कोटा में मृतक सुदर्शन सिंह का अंतिम संस्कार होगा.

यह भी पढ़ें- 

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ में अमृत स्‍नान से पहले 17 शृंगार करते हैं नागा साधु, ज‍िसका होता है खास महत्‍व 

महाकुंभ के लिए राजस्थान के मंदिरों से भेजी जाएगी 3 ट्रक भोजन सामग्री, आज श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर से होगी शुरुआत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close