Video: कोटा में 8 फीट लंबे मगरमच्छ ने जमाया डेरा, रस्सियों से खींचकर नाले से निकाला बाहर

Rajasthan News: कोटा के बल्लभ बाड़ी इलाके में मगरमच्छ ने डेरा जमा रखा था. स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मगरमच्छ का रेस्क्यू करते लोग

Crocodile Viral Video: गर्मियां आते ही राजस्थान में जंगली जानवर पानी और ठंडक की तलाश में जंगलों से शहरों की ओर रुख कर लेते हैं, जिसके चलते वे तालाबों या नालों या बड़े नालों में अपना ठिकाना बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है, जहां बल्लभ बाड़ी इलाके में मगरमच्छों का आतंक देखने को मिला.

नाले में छिपकर बैठा था  8 फीट लंबा मगरमच्छ

दरअसल, जिले के वल्लभ बाड़ी क्षेत्र के नाले में एक विशाल मगरमच्छ ने डेरा जमा रखा था. स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर गुमानपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वन्यजीव विभाग की टीम को बुलाया. टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे देसी जुगाड़ से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. वहां मौजूद लोगों ने इस रेस्क्यू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

नाले से खींचकर निकाला बाहर

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बताया कि मगरमच्छ करीब 8 फीट लंबा और भारी था. इसे नाले से खींचकर बाहर निकालना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन गांव वालों की मदद से यह काम बखूबी किया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को पहले कई रस्सियों से बांधा गया, फिर उसकी आंखों पर एक बोरा रखा गया, जिसके बाद गांव वालों ने उसे नाले से बाहर निकालने में मदद की. उनकी मदद से उसे नाले से खींचकर बाहर निकाला गया. जैसे ही वह बाहर आया तो पलट गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग कांपने लगे.

Advertisement

बता दें कि कोटा के रिहयाशी इलाके में मगरमच्छ आने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार आवासीय कॉलोनी में मगरमच्छ की दहशत देखी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 27 हजार स्टूडेंट के खाते में नहीं आएगा यूनिफॉर्म का पैसा, आधार लिंक होने से अटका काम

Topics mentioned in this article