Rajasthan: नॉनवेज के साथ गणेशजी की फोटो दिखाई, कोटा में मच गया हंगामा, निगम ने मिनटों में सील किया रेस्टोरेंट

Kota News: पोस्टर वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर की और थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बवाल मचने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Ganesh Chaturthi Poster controversy in Kota: गणेश चतुर्थी के मौके पर कोटा के एक रेस्टोरेंट के संदेश पर विवाद हो गया है. 'असली जायका' रेस्टोरेंट की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बधाई संदेश जारी किया गया. इस पर बवाल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और निगम ने भी रेस्टोरेंट को सीज कर दिया. रेस्टोरेंट की ओर से गणपति के चित्र के साथ नॉनवेज की फोटो लगाई गई थी. तस्वीर वायरल होने के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने विज्ञान नगर थाने में विरोध जाहिर किया. इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. 

विवाद बढ़ा तो मांगी माफी 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर की और थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. रेस्टोरेंट संचालक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खेद जताया और माफी भी मांगी. 

नॉनवेज दुकान बंद रखने के आदेश की नहीं हुई पालना

इस बात का भी विरोध जाहिर किया गया कि गणेश चतुर्दशी के मौके पर नॉनवेज की दुकानें बंद रखने के भी निर्देश थे. बावजूद इसके रेस्टोरेंट खुला हुआ था, जिसके विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने  खुले होने की भी सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने विरोध जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की. 

निगम की टीम ने रेस्टोरेंट को किया सीज

इसके बाद कोटा नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. रेस्टोरेंट संचालक द्वारा फायर एनओसी सहित अन्य सर्टिफिकेट नहीं पाए जाने पर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया. विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बारिश के चलते बालोतरा रिफाइनरी के पास निर्माणाधीन हाईवे क्षतिग्रस्त, 3 साल से चल रहा है काम