Rajasthan Weather Update: 'सावधान! डैम के गेट खुल गए हैं...पानी आ रहा है', कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट; चंबल के किनारे रेस्क्यू टीम तैनात

Rajasthan Dam Gate Open: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राज्य में अब तक सामान्य से 160 ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंबल नदी में बाढ़ का खतरा: कोटा से धौलपुर तक अलर्ट

Rajasthan News: चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज (Kota Barrage) और जवाहर सागर डैम (Jawahar Sagar Dam) के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है.

नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद

कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है और उसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.

जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा. राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी और अधिक मात्रा में होने की संभावना है, ऐसे में कोटा बैराज से भी भारी पानी की निकासी की जा सकती है.

कोटा बैराज से पानी की निकासी के लिए 5 गेट खोल दिए गए हैं.
Photo Credit: NDTV Reporter

चंबल किनारे बसी बस्तियों में जलभराव की आशंका

चंबल किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. निचली बस्तियों में कोटा बैराज से अधिक पानी की निकासी होने की स्थिति में जल भराव का अंदेशा रहता है. ऐसे में कोटा नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार जल भराव होने वाली जगह के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

Advertisement

सावधानी बरतने की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. चंबल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे नदी के पास न जाएं और जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए तैयार है.

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने भी सभी एसडीएम को अलर्ट जारी करते हुए सिविल डिफेंस की टीम को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा है कि पानी के तेज बहाव से दूर रहें. डैम के गेट खुलने से पानी का लेवल तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षा के लिहाज से नदी-नहर से दूरी बनाए रखें.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- किसानों का आमरण अनशन खत्म, आत्मदाह की चेतावनी पर 23 दिन बाद जागा प्रशासन

यह VIDEO भी देखें