Rajasthan News: चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज (Kota Barrage) और जवाहर सागर डैम (Jawahar Sagar Dam) के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है.
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है और उसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा. राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी और अधिक मात्रा में होने की संभावना है, ऐसे में कोटा बैराज से भी भारी पानी की निकासी की जा सकती है.
कोटा बैराज से पानी की निकासी के लिए 5 गेट खोल दिए गए हैं.
Photo Credit: NDTV Reporter
चंबल किनारे बसी बस्तियों में जलभराव की आशंका
चंबल किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. निचली बस्तियों में कोटा बैराज से अधिक पानी की निकासी होने की स्थिति में जल भराव का अंदेशा रहता है. ऐसे में कोटा नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार जल भराव होने वाली जगह के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.
सावधानी बरतने की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. चंबल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे नदी के पास न जाएं और जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए तैयार है.
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने जारी किया अलर्टचित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने भी सभी एसडीएम को अलर्ट जारी करते हुए सिविल डिफेंस की टीम को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा है कि पानी के तेज बहाव से दूर रहें. डैम के गेट खुलने से पानी का लेवल तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षा के लिहाज से नदी-नहर से दूरी बनाए रखें.'
ये भी पढ़ें:- किसानों का आमरण अनशन खत्म, आत्मदाह की चेतावनी पर 23 दिन बाद जागा प्रशासन
यह VIDEO भी देखें