कोटा में BDS की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, एग्जाम में चिटिंग का लगा था आरोप

कोटा में बीडीएस की फाइनल ईयर की छात्रा पर परीक्षा के दौरान चिटिंग करने का आरोप लगा. जिसके बाद छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश

Kota Coaching City: कोटा कोचिंग सिटी में आत्महत्या की घटना लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. यहां पूरे देश से छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बच्चों में प्रतियोगिता में आगे निकलने और पढ़ाई के प्रेशर से गुमराह होते नजर आते हैं. हालांकि छात्रों को हमेशा से समझाया जाता है. कई बार अभियान भी चलाया गया है. लेकिन इसके बावजूद छात्रों के साथ घटनाएं सामने आती रहती है. कोटा में एक बार फिर एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि छात्रा के दोस्तों ने उसे बचा लिया.

अन्य स्टूडेंट ने छात्रा को बचाया

दरअसल, कोटा में बीडीएस की फाइनल ईयर की छात्रा पर परीक्षा के दौरान चिटिंग करने का आरोप लगा. जिसके बाद छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया. हालांकि अन्य स्टूडेंट्स और दोस्तों ने उसे बचा लिया. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

पेपर अच्छा नहीं जाने से परेशान थी छात्रा

जानकरी के मुताबिक रानपुर थाना क्षेत्र के डेंटल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा राजकुमारी सिंह का नर्सिंग कॉलेज में एग्जाम था. पेपर के दौरान अपने पैर के तलवे पर दो लाइन लिखी हुई थी. एग्जामिनर ने उसे पकड़ लिया और इंचार्ज के पास ले गए. इस वजह से गुजरात की रहने वाली छात्रा का करीब एक-डेढ़ घंटा समय खराब हो गया. इस बात से डिप्रेशन में राजकुमारी अपना पेपर अच्छे से नहीं कर पाई. वहीं परीक्षा देने के बाद वह हॉस्टल में आ गई, यहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन गनीमत रही की हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने तत्परता दिखाई और कमरे का दरवाजा तोड़कर उसको फंदे से उतरा. वहीं छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही रानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के SMS अस्पताल में डेढ़ साल में 16 बार दहल चुकी है आग, अब तक एक भी केस में नहीं तय हुई जिम्मेदारी