कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग स्टूडेंट के साथ करीब साढ़े 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित बिहार का रहने वाला है. उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. उसने बताया कि बिहार के उसी के साथियों ने नीट में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर करीब साढ़े 8 लाख रुपए की ठगी की. जवाहर नगर थाना के थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है.
नीट में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा
बिहार के ही उसके 2 साथियों ने नीट में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी की है, जिसके खिलाफ शिकायत मिली है. उसके साथियों ने ठगी के पैसों से खरीदारी की है, जिसमे ब्रांडेड और लग्जरी आइटम भी शामिल हैं. थानाधिकारी ने बताया कि कोचिंग छात्र के साथी पहले कोटा में रहकर ही मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. पीड़ित छात्र वापस अपने गांव चला गया था. इस दौरान ऑनलाइन भी पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया है, शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
बहन की शादी की रकम रखी थी
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. एग्जाम को लेकर परेशान चल रहा था. उसी वक्त उसके एक दोस्त ने बिहार के ही रहने वाले अमन और सत्यम से मिलवाया. उन्होंने नीट में अच्छे नंबर दिलवाने का झांसा दिया. 8 लाख रुपए ले लिए, जब रिजल्ट आया तो पीड़ित छात्र ने अपने परिवार के लोगों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन भी सदमे में आ गए.
पैसे मांगने पर करने लगे आनाकानी
पीड़ित छात्र ने जब अमन और सत्यम से पैसे मांगे तो आनाकानी करने लगे. इसके इसके बाद दोनों फरार हो गए. छात्र के दोस्त राज शुक्ला ने भी 1 लाख रुपए लिए थे, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 80 हजार वापस करा दिए. राज शुक्ला ने ही अमन और सत्यम से मिलवाया था. पुलिस अमन और सत्यम की तलाश कर रही है.
ओएमआर शीट खाली छोड़ने को कहा
पीड़ित छात्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने उससे कहा था कि नीट परीक्षा पास करवाने में हमारी अच्छी सेटिंग है, हमने और भी छात्रों से पैसे लेकर उनको पास करवाया है. तुम चिंता मत करना परीक्षा में ओएमआर शीट को खाली छोड़ देना, बाकी सब हम संभाल लेंगे. छात्र का कहना है कि उन दोनों युवकों ने अन्य छात्रों के साथ भी ठगी की वारदात की है. पुलिस जब इनको गिरफ्तार करेगी तो और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उदयपुर के होटल में चल रही थी रेव पार्टी और देह व्यापार, पुलिस ने 11 लड़कियों और 39 पुरुषों को पकड़ा