Kota suicide: कोचिंग छात्र का शव मिलते ही पिता का सब्र टूटा, नम आंखों से बोले- यहां आने के बाद पढ़ाई में होने लगा था कमजोर

Kota Student Suicide: शिक्षा नगरी कोटा में शुक्रवार को एक छात्र की आत्महत्या ने फिर सनसनी फैला दी. शनिवार को बिहार निवासी मृतक के पिता ने बेटे का शव देखकर अपना धैर्य खो दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kota Suicide News

Kota News: शैक्षणिक नगरी कोटा में शुक्रवार को बिहार के एक कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने शनिवार यानी आज कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. बेटे का शव देखते ही बिहार से कोटा आए छात्र के पिता का सब्र जवाब दे गया और वह रोने लगे. उन्होंने रोते हुए कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में कमजोर था, उसके क्लास से गायब रहने की शिकायतें भी आती रहती थीं, लेकिन हम कई बार बच्चों को समझाते भी थे, हमें नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा.

शुक्रवार को कमरे में छात्र ने लगा ली थी फांसी 

दरअसल, कल यानि शुक्रवार को कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बिहार के वैशाली का रहने वाला था.पिता द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार पता चला कि छात्र 8 महीने पहले इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा आया था. जहां वह विज्ञान नगर इलाके में एक हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पिता बोले अपनी मर्जी से आया था कोटा

अपने इकलौते बेटे की आत्महत्या की खबर पाकर कोटा पहुंचे बिहार में बैंक में काम करने वाले पिता नीलेश ने बताया कि उनके बेटे ने 10वीं में 70 फीसदी अंक हासिल किए थे.  वह पढ़ाई में अच्छा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए खुद ही कोटा आया था, लेकिन यहां आने के बाद वह पढ़ाई में कमजोर महसूस कर रहा था और क्लास से भी गायब रहता था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Protest: 'जिस व्यक्ति ने अपने पति के हत्यारों को माफ किया, वो धक्का मुक्की नहीं कर सकता', जयपुर में बोले सचिन पायलट

Advertisement
Topics mentioned in this article