Rajasthan News: कोटा के जवाहर नगर इलाके में बने जिस हॉस्टल में बिहार निवासी कोचिंग स्टूडेंट हर्षराज शंकर ने सुसाइड किया था, वो अब पूरी तरह खाली हो चुका है. सुसाइड के घटनाक्रम के बाद यहां रहने वाले सभी स्टूडेंट्स 'डर' से हॉस्टल छोड़कर चले गए हैं. इस वजह से 28 कमरे वाला यह हॉस्टल अचानक वीरान हो गया है. NDTV राजस्थान के संवाददाता ने बुधवार को मौके पर जाकर इस स्थिति का जायजा लिया है और हॉस्टल संचालक से बातचीत भी की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
हॉस्टल संचालक ने बताया पूरा घटनाक्रम
हॉस्टल संचालक कपिल शर्मा ने बताया, 'हर्षराज शंकर छुट्टियों में गांव गया था. 20 मार्च को ही वो बिहार से कोटा वापस लौटा था. हर्ष के साथ उसके रिश्तेदारो के बच्चे भी हॉस्टल के अन्य कमरों में रहते थे. उन्हीं लोगों ने जब मंगलवार रात खाने के लिए हर्ष को आवाज लगाई, तो उसे दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर कोशिश करते रहने के बाद मुझे यह सारी जानकारी दी गई. तब मैंने मौके पर पहुंचकर गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. तब मैंने पुलिस को घटना की जानकारी देकर बुलाया. जब पुलिसकर्मियों ने आकर गेट तोड़ा तो हर्षराज कमरे की रोड से फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया.'
बिहार के रहने वाले छात्र हर्षराज शंकर ने इसी कमरे में सुसाइड किया था. फिलहाल पुलिस ने इसे सील कर रखा है.
Photo Credit: NDTV Reporter
कमरे में लगे बोर्ड पर लिखा- सॉरी मम्मी पापा
छात्र हर्षराज शंकर ने सुसाइड क्यों किया? इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. क्योंकि वह इस साल नीट की परीक्षा में भी शामिल होने वाला नहीं था. वह इसी साल 12th क्लास में पहुंचा था और अगले साल नीट की परीक्षा में शामिल होने वाला था. पुलिस में जब कमरे को खोला तो कमरे में लगे बोर्ड पर 'सॉरी मम्मी पापा' भी लिखा हुआ था. लेकिन सुसाइड उसने क्यों किया इस बारे में कुछ नहीं लिखा था. छात्र को तनाव किस बात का था? यह बात अभी हॉस्टल संचालक को भी समझ नहीं आ रही है. उसके हावभाव से किसी तरह का तनाव नजर नहीं आ रहा था. फिलहाल जवाहर नगर थाना पुलिस ने छात्र के कमरे को सीज कर दिया है. कमरे में मिले मोबाइल फोन की भी पुलिस जांच कर रही है.
पंखे में लगा था एंटी हैंगिंग डिवाइस तो रोड से फंदा लगाकर की आत्महत्या
हॉस्टल संचालक कपिल शर्मा ने बताया, 'हॉस्टल के सभी कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगे हुए हैं. जिस कमरे में छात्र ने सुसाइड किया है, उसमें भी एंटी हैंगिंग डिवाइस लगा हुआ था. छात्र ने पहले पंखे से लटककर सुसाइड करने का प्रयास किया, जिसमें वह असफल रहा. लेकिन फिर उसने कमरे और बाथरूम के बीच में लगी लोहे की रोड पर फांसी का फंदा लगा लिया.
हॉस्टल के हर कमरे में लगा हुआ है एंटी हैंगिंग डिवाइस.
Photo Credit: NDTV Reporter
पिता करते हैं खेती, पढ़ाई में एवरेज था स्टूडेंट
मृतक छात्र हर्ष राज शंकर के पिता बिहार के नालंदा में खेती किसानी करते हैं. पिछले साल अप्रैल महीने में छात्र कोटा आया था. हॉस्टल से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र पढ़ाई में एवरेज परफॉर्मेंस वाला स्टूडेंट था. कोचिंग में पढ़ाई के लिए वह रेगुलर जाया करता था. हर्षराज शंकर का शव लेने के लिए मृतक के परिजन बिहार से आज कोटा पहुंचे हैं. कुछ ही देर में उनकी मंजूरी पर पोस्टमार्टम शुरू होगा, जिसके बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- रमजान में 'सौगात-ए-मोदी' पाकर मुसलमान खुश, अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन ने की PM Modi की तारीफ
ये VIDEO भी देखें