Kota Teacher Suicide: राजस्थान का कोटा जिला छात्रों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या की घटना को लेकर इन दिनों चर्चा में था. लेकिन इस बार यहां एक बार फिरसे हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक टीचर ने खुदखुशी कर ली. दरअसल कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग टीचर के सुसाइड का मामला सामने आया है. आत्महत्या का प्रयास करने वाले टीचर की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते टीचर ने ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने मृतक हेमंत चौधरी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
10 महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग टीचर हेमंत का परिवार कोटा के विवेकानंद नगर इलाके में रहता है. 10 महीने पहले ही हेमंत की शादी हुई थी. हेमंत की पत्नी फर्स्ट ग्रेड टीचर है, उसने हेमंत से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद से दोनों लैंडमार्क इलाके के एक फ्लैट में रहते थे. 14 नवंबर को विवेकानंद नगर शादी समारोह में शामिल हुए थे, वहां से आने के बाद टीचर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिवार के लोगों ने निजी टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कुन्हाड़ी थाना हेड कॉन्स्टेबल जनकराम ने बताया कि युवक ने 14 नवंबर रात 10 बजे करीब साड़ी से फांसी लगाई थी. परिजन उसे हॉस्पिटल लाए थे, उसके नाक और कान से खून आने लगा था. उसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. आज उसकी मौत हो गई. फ़िलहाल परिजनों की और से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, आत्महत्या के कारण क्या रहे इसके बारे में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में शिक्षा विभाग