Rajasthan Principal Molested to Girl Student: हमारे देश में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन आजकल कुछ ऐसे भी कलयुगी शिक्षक है जो इस सम्मान जनक पद की गरिमा को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से निकलकर सामने आया है. कोचिंग सिटी में एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने कई छात्राओं को अश्लील मैसेज कर दिया. सरकारी गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लिया है. इस मामले में सरकार ने तत्काल सक्रियता निभाते हुए निर्देश जारी कर प्राचार्य को प्रिंसिपल पद से रिलीव कर दिया गया है.
स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को भी सहायक निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की मांग की. आयुक्तालय के निर्देश पर ही जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी.
राज्य सरकार के निर्देश पर जांच जारी
आरोपी प्रिंसिपल कोटा में डेपुटेशन पर तैनात थे, जबकि उनकी पोस्टिंग मूल रूप से बूंदी कॉलेज में है. ऐसे में सरकार से आदेश मिलते ही कोटा से उन्हें रिलीव कर दिया गया है. उनके खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर जांच जारी है. जेडीबी कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा चौहान और महिला उत्पीड़न समिति मामले की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट के कॉलेज एजुकेशन आयुक्तालय पहुंचने पर प्रिंसिपल पर और भी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कलेक्ट्रेट के बाहर लड़की के साथ छेड़छाड़, चीखी-चिल्लाई तो पहुंची पुलिस; मौके पर जुटी भीड़
राजस्थान: अलवर साइबर सेल पर लॉ स्टूडेंट से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया इनकार