कोटा में गढ़ पैलेस के पास हिस्ट्रीशाटर आरिफ पर फायरिंग, कार के पीछे छिपकर बचाई जान

बदमाशों की फायरिंग पर आरिफ तुरंत बाजार से भागा और चंबल रिवर फ्रंट के नजदीक कार के पीछे छिप गया, लेकिन बदमाशों ने वहां पहुंचकर भी फायरिंग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में गढ़ पैलेस के पास हिस्ट्रीशाटर आरिफ पर फायरिंग

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, आपसी रंजिश के चलते हुई इस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर आरिफ उर्फ चाटु बाल बाल बच गया. हालांकि, फायरिंग में कार के शीशे और बॉडी पर गोली जा लगी है. पुलिस ने आरिफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और फायरिंग करने वाले बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.  

कार के पीछे छिपकर बचाई जान

पुलिस को दी शिकायत में हिस्ट्रीशीटर आरिफ ने बताया कि वह सोमवार को कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में गढ़ पैलेसगढ़ पैलेस के पास बाजार में खड़ा हुआ था. इसी दौरान बाइक पर आदिल मिर्जा, शाहरुख समेत 4 लोग आए और मेरे ऊपर हमला किया तो मैंने तुरंत धक्का देकर वहां से भागा और चंबल रिवर फ्रंट के नजदीक कार के पीछे छिप गया, लेकिन बदमाशों ने वहां पहुंचकर भी फायरिंग की.

पुलिस का कहना है कि फायरिंग के दौरान आरिफ को तो गोली नहीं लगी, वह बाल-बाल बच गया, लेकिन कार के शीशे और उसके बॉडी पर 2-3 गोली जा लगी, जिसके निशान साफ नजर आ रहे. फायरिंग की सूचना मिलते ही कैथूनीपोल पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

फाइनेंस की गाड़ी को लेकर हुआ था झगड़ा

हिस्ट्रीशीटर आरिफ ने बताया कि उसका फाइनेंस की गाड़ी को लेकर पिछले दिनों झगड़ा हुआ था. उस मामले में समझौता भी हो गया था, लेकिन आदिल मिर्जा, शाहरुख और अन्य बदमाशों ने उस पर आज हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

फिल्म बनाने के नाम पर उदयपुर के डॉक्टर से ठगे 30 करोड़, फिल्ममेकर विक्रम भट्ट समेत 9 लोगों पर FIR

रामगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के तकनीशियन और दलाल को 5 हज़ार घूस लेते में रंगे हाथों पकड़ा 

Advertisement