विज्ञापन

कोटा में ज्वेलरी शॉप से सवा करोड़ का सोना चोरी, मैनेजर के लंच पर जाते ही कारीगर ने किया हाथ साफ

राजस्थान में कोटा के महावीर नगर में एक ज्वेलर्स की दुकान से नया आया कारीगर करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गया. 

कोटा में ज्वेलरी शॉप से सवा करोड़ का सोना चोरी, मैनेजर के लंच पर जाते ही कारीगर ने किया हाथ साफ
कोटा में एक ज्वेलर्स की दुकान से करोड़ों का सोना चोरी हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महावीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से करीब 761 ग्राम सोना चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. सोने की अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक दुकान में नया कारीगर बनकर आया था.

एक दिन काम, अगले दिन वारदात

दुकान संचालक कपिल सोनी ने बताया कि दुकान पर कारीगर की जरूरत थी. ऑनलाइन रिक्वायरमेंट के बाद एक एजेंट के जरिए इमरान मलिक नाम का युवक संपर्क में आया. वह पहले राजकोट में काम कर चुका था. शनिवार को वह कोटा पहुंचा और उसी दिन से काम शुरू कर दिया. रविवार को उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

मैनेजर की गतिविधियों पर रखी नजर

सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि युवक पहले दिन से ही दुकान के मैनेजर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. वह यह समझने की कोशिश कर रहा था कि मैनेजर कब कहां जाते हैं. रविवार दोपहर मैनेजर के खाना खाने जाने के दौरान उसने मौका देखा और कारखाने में रखे करीब 461 ग्राम सोने सहित अन्य ज्वेलरी उठाकर निकल गया.

सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

दुकान में लगे कैमरों में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दी हैं. फुटेज में वह संदिग्ध गतिविधि करते और सामान लेकर जाते दिख रहा है. ज्वेलर्स ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया है.

एजेंट का फोन भी बंद

घटना के बाद जिस एजेंट के जरिए कारीगर आया था उसका फोन भी बंद आ रहा है. इससे शक और गहरा गया है. पीड़ित ज्वेलर्स ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महावीर नगर थाना पुलिस आरोपी इमरान मलिक की तलाश में जुटी है. पुलिस एजेंट की भूमिका की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- अब सदन में गूंजेगी डोटासरा की दहाड़! 2 सत्रों के 'वनवास' के बाद विधानसभा लौट रहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close