Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र के खाती खेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे पर उस समय चाकू से हमला कर दिया, जब वह घोड़ी पर बैठकर तोरण मारने जा रहा था. हमले में गंभीर रूप से घायल दूल्हे लक्ष्मी नारायण को तुरंत कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद बारात में शामिल लोग घबरा गए. जिसके बाद बारात दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही खाली हाथ लौट गई.
घोड़ी पर बैठे दुल्हे पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही देवली मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.पुलिस हमलावर युवकों की तलाश में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बतायाा कि बूंदी जिले के केशोरायपाटन के पास इंद्रपुरिया गांव से लक्ष्मी नारायण की बारात कोटा जिले के खाती खेड़ा गांव आ रही थी.
दुल्हन के घर की ओर जा रहा था दुल्हा
विवाह की रस्मों के अनुसार, दूल्हा लक्ष्मी नारायण सज-धजकर घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के घर की ओर जा रहा था. बाराती बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते हुए खुशियां मना रहे थे. तभी दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर पीछे से आए तीन-चार अज्ञात युवकों ने दूल्हे पर हमला कर दिया. एक युवक ने लक्ष्मी नारायण पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घोड़ी से नीचे गिर पड़ा.
हमले से बारात में मची भगदड़
इस अचानक हुए हमले से बारात में भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ बारातियों को मामूली चोटें भी आईं। घायल दूल्हे के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि सभी शादी की खुशी में डूबे हुए थे और बारात लेकर जा रहे थे, तभी अचानक कुछ युवकों ने उनके भाई पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी नारायण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
देवली मांझी थाने के सीआई सुरेश मीणा ने बताया कि बारात बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव से खाती खेड़ा गांव आई थी.उन्होंने कहा कि दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही दूल्हे पर चाकू से हमला किया गया है. पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्व मंत्री की टिप्पणी से गहरे सदमें में चले गए झुंझुनू DTO? ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मांगी सुरक्षा
वीडियो भी देखें