Kota News: राजस्थान में लगातार हो रही मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. कोटा में बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में कॉलेज की एक छात्रा स्कूटी के साथ बह गई. इसके अलावा निमोद हरिजी गांव में तेज बहाव में 6 लोग बह गए हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ को देखते हुए नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. कोटा में नगर निगम की टीम ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
रानपुर इलाके में बही छात्रा
जानकारी के अनुसार में पानी के तेज बहाव में स्कूटी के साथ छात्रा के बहने की घटना कोटा के रानपुर इलाके में हुई. बताया गया कि मृतक छात्रा सौम्या पाल कोटा के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली है. रानपुर क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान हैं.
जहां पर आवासीय हॉस्टल भी हैं और उनके आसपास पानी का सैलाब बह रहा है. मृतक छात्रा महर्षि अरविंद शिक्षण संस्थान की छात्रा है और संस्थान में पानी कैंपस में भरा हुआ है और तेजी से पानी बह रहा है. इसी दौरान पानी के तेज छात्रा स्कूटी के साथ बह गई.
एसडीआरएफ ने बताया कि बच्चों के फंसने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी और एक छात्रा को रेस्क्यू करके निकाला, लेकिन वह अचेत हालत में थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
उफान पर चंबल नदी
इसके अलावा बारिश के चलते चंबल नदी में उफान आ गया है और इसी तेज बहाव के बीच सुल्तानपुर के पास निमोद हरिजी गांव में तेज बहाव के बीच 7 लोग फंस गए. देखते ही देखते इनमें से छह लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
मौके पर सुल्तानपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है. ग्रामीण चट्टान पर फंसे एक शख्स को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की मांग कर रहे हैं. पानी के बहाव में फंसे युवक तक तेज बहाव के चलते राहत पहुंच पाना संभव नहीं है.