कोटा में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मदन दिलावर ने पैदल चलकर तालाब में तब्दील सड़कों का किया निरीक्षण

Rajasthan News: कोटा में बारिश से बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए रामगंजमंडी सुकेत क्षेत्र में पानी में पैदल चलकर मंत्री मदन दिलावर ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्री मदन दिलावर ने पानी में चलकर सुनी लोगों की समस्याएं

Madan Dilawar News: राजस्थान के पूर्वी जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों को हो रही परेशानी जानने और राहत कार्यों का जायजा लेने कोटा शहर पहुंचे. जहां उन्होंने रामगंजमंडी और सुकेत क्षेत्र के लोगों से वहां बिगड़ते हालातों की जानकारी ली.

पानी में पैदल चलकर जनता संग चलकर सुनी समस्याएं 

कोटा के रामगंजमंडी सुकेत क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. हालात ऐसे है कि गांवों और कस्बों में जलभराव होने लगा है जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसें पानी में पैदल चलकर मंत्री मदन दिलावर ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और  मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. 

Advertisement

 खेतों खलिहान, नालियां का बारीकी से किया निरीक्षण

मंत्री दिलावर समस्याएं सुनने के साथ इलाके के खेतों खलिहान, नालियां, पोखर और हर छोटी से छोटी जगह का बारीकी से निरीक्षण किया. खेतों और बस्तियों में जलभराव के कारण अधिकारियों को नाले को तुरंत चौड़ा करने के निर्देश दिए ताकि पानी बिना किसी रुकावट के निकल सके. इसके अलावा, उन्होंने पानी में चलकर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया. जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सकें.

Advertisement

मंत्री दिलावर के निर्देशों को पालन करते दिखे अधिकारी

इस दौरान मंत्री दिलावर के साथ जिला परिषद कोटा के सीईओ राजपाल ,एसडीएम  रामावतार मीणा सहित सभी विभागों के तमाम अधिकारी  मौजूद रहे और मंत्री के दिए गए निर्देशों को पालन करते दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को दी सलाह तो भड़क उठी दिव्या मदेरणा, कहा- ये सत्ता की मानसिक दिवालियापन का प्रमाण

Topics mentioned in this article